Vaishno Devi Protest: त्रिकूट पहाड़ियों में प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन रविवार को लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा.  इस वजह से जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी तीर्थस्थल के बेस कैंप कटरा के कपाट बंद रहे. बीजेपी विधायक बलदेव राज शर्मा ने हिरासत में लिए गए लोगों को 24 घंटे में रिहा नहीं किए जाने पर भूख हड़ताल करने की धमकी दी. इस बीच, शहर में पहले हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने की मांग को लेकर पांच लोगों की भूख हड़ताल जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़कें खाली, दुकानें-रेस्तरां बंद


बंद का आह्वान करने वाली श्री माता वैष्णों देवी संघर्ष समिति ने कहा कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी. समिति के बंद के आह्वान के बाद कटरा में लगातार पांचवें दिन दुकानें, रेस्तरां और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और यातायात सड़कों से नदारद रहा.


आम जनजीवन अस्त-व्यस्त


बुधवार को शुरू हुए बंद से कटरा में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जहां वैष्णों देवी गुफा मंदिर के दर्शन करने प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री आते हैं. रविवार को प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर हिरासत में लिए गए समिति के सदस्यों को 24 घंटे के अंदर रिहा नहीं किया जाता तो सिलसिलेवार भूख हड़ताल की जाएगी. बीजेपी विधायक ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "अगर प्रशासन हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा नहीं करता है तो मैं अपने लोगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठूंगा. प्रशासन को उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए." 


श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पिछले महीने उन वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच की सुविधा के लिए रोपवे स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी, जिन्हें गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में परेशानी होती है. लगभग 250 करोड़ रुपये की प्रस्तावित रोपवे परियोजना के तहत ताराकोटे मार्ग को रियासी जिले में गुफा मंदिर तक जाने वाले सांझी छत से जोड़ेगी.