Vande Bharat Brakes Jam: दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में अचानक आई खराबी के चलते यात्रा को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. खुर्जा रेलवे स्टेशन से यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट करना पड़ा. संबंधित अधिकारियों ने बाताय कि ट्रेन के ट्रेक्शन मोटर में खराबी आने के कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी और यात्रियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया. ट्रैक पर तैनात रेलकर्मी की तत्पर्ता से यह खराबी सामने आई और बड़ा हादसा होने से बच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादरी स्टेशन के करीब सामने आई खराबी


वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय 06.00 नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई और समय 06.38 बजे उत्तर मध्य रेलवे के दादरी स्टेशन से आगे निकली. जब ट्रेन लेवल क्रॉसिंग गेट सं 146 को पार कर रही थी, तो वहां कार्यरत गेट मैन शाजेब की पासिंग ट्रेन के डिब्बों के अंडर गियर पर नजर गई.  उन्होंने ट्रेन के पिछले एस एल आर से 7वें डिब्बे में कुछ घर्षण महसूस किया और इसको भांपते हुए ब्रेक ब्लॉक जाम की तत्काल रिपोर्ट की.


अजायबपुर में रोकी गई ट्रेन


सूचना पर ट्रेन को  06.46 बजे अजायबपुर पर ऑनबोर्ड TXR स्टाफ द्वारा चेक किया गया और कोच सं सी-8,  नंबर NR-188322 में  ब्रेक बाइंडिंग मिली जिसे TXR कर्मचारियों द्वारा ठीक कर अलग किया गया. खराबी ठीक होने के बाद ट्रेन सुबह 07.03 बजे रवाना हुई.


दनकौर में फिर सामने आई खराबी


ट्रेन के आगे रवाना होने पर दनकौर स्टेशन के पास स्टेशन मास्टर बृजेश कुमार और प्वाइंटमैन बृजेश कुमार ने उसी कोच में फिर कुछ खराबी महसूस की. ओएचई को बंद कर दनकौर स्टेशन के करीब ट्रेन फिर से रोकी गई. पता चला कि ट्रेन की ट्रैक्शन मोटर में बियरिंग की गड़बड़ी है. एहतियाती कदम उठाने के बाद ट्रेन को खुर्जा तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से लाया गया. यहां कसे यात्रियों को दूसरी ट्रेन में शिफ्ट कर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर