मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) को नवी मुंबई (Navi Mumbai) की वाशी कोर्ट (Vashi Court) ने 6 फरवरी को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया है. 


2014 के एक भाषण से जुड़ा है मामला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने 26 जनवरी 2014 को पार्टी के सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान टोल नाके बंद करने की बात कही थी. इस भाषण के बाद मनसे के शहर अध्यक्ष गजानन काले और अन्य कार्यकर्ताओं ने वाशी टोल नाका पर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं और राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब कोर्ट ने 6 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.


ये भी पढ़ें:- अब ओवैसी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद पर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा 


हाल ही में सुरक्षा में हुई थी कटौती 


बताते चलें कि हाल ही में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) की सुरक्षा में कटौती की थी. राज ठाकरे को अब तक मुहैया करवाई गई जेड (Z) सिक्योरिटी को हटाकर वाई (Y) सिक्योरिटी में तब्दील कर दिया गया है. इस फैसले के बाद राज्य सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए गए थे.


LIVE TV