Vice-President Election: देश में राष्ट्रपति (President Election) के साथ-साथ उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice-President Election) की चर्चा तेज हो गई है. भारत के मौजूदा राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) का 11 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अब उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी सबकी नजर टिक गई है. ऐसा माना जा रहा है कि 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर प्रत्याशियों का मंथन शुरू कर दिया है. 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी जहां अन्य पार्टियों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं. आइए उपराष्ट्रपति चुनाव का गणित समझाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारियां


जैसे-जैसे उपराष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर प्रत्याशियों का मंथन शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्टे्स की मानें तो उपराष्ट्रपति के लिए कुछ नाम भी सामने आए हैं. लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव का गणित साफ तौर पर ये दिखा रहा है कि बीजेपी को इस चुनाव में कोई दिक्कत नहीं होगी. बीजेपी को जीतने के लिए किसी अन्य पार्टियों के समर्थन की भी जरूरत नहीं होगी.


दोनों सदनों के सांसद करते हैं वोटिंग


आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल मनोनीत सांसद समेत केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोटिंग कर सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा में 232 सांसद वोट करते हैं. इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 3 सीटों का नुकसान हुआ है. इसके बाद राज्यसभा में बीजेपी के पास केवल 92 सांसद बचे हैं. वहीं, निचले सदन लोकसभा में बीजेपी और NDA के पास बहुमत है. हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी को दो सीटें हासिल हुईं. इसके बाद लोकसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या 303 हो गई.


बीजेपी की जीत तय


अगर बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा के कुल सांसदों की संख्या को जोड़ा जाए, तो ये 395 होती है. वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए केवल 388 वोट चाहिए. यानी बीजेपी के पास जरूरी वोट से 7 वोट ज्यादा हैं. इस तरह ये कहा जा सकता है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की जीत तय है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 6 अगस्त को इसके लिए मतदान होगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV