Jahangirpuri Violence: VHP ने किया जहांगीरपुरी का दौरा, पुलिस ने बढ़ने नहीं दिया आगे
Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली (Delhi) जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में पीड़ित हिंदू परिवारों से मिलने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा हुआ था. इस दौरान पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.
Jahangirpuri Violence Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक तरफ जहां पुलिस की जांच जारी है. वहीं, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. यहां रोजाना विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रतिनिनिमंडल के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में विश्व हिंदू परिषद (VHP) का प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करने पहुंचा, लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने उन्हें कुशल चौक की तरफ बढ़ने से रोक दिया.
एमसीडी का चला था बुलडोजर
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri Violence) और पथराव की घटना हुई थी. इसके बाद से यहां भारी पुलिस बल तैनात है. इसी बीच 2 दिन पहले अवैध निर्माण हटाने के लिए यहां पर एमसीडी (MCD) की तरफ से बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे रोक दिया गया था. इसके बाद से यहां पर सियासत शुरू हो गई है.
सियासत जारी
एक तरफ जहां तृणमूल कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग टीम वहां पहुंचेगी. वहीं, समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच रहा है. इसी कड़ी में वीएचपी का प्रतिनिधिमंडल भी यहां पहुंचा था. ये लोग इलाके के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस बल ने उनको कुशल चौक की तरफ जाने से रोक दिया.
वीएचपी करेगी मदद
जानकारी के अनुसार, ये लोग इलाके के पीड़ित हिंदूओं से मिलने पहुंचे थे. ये लोग उस परिवार से भी मिलेंगे, जिसके पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. VHP इनके परिवार को कानूनी और आर्थिक हर प्रकार की मदद मुहैया कराएगा.
ये भी पढ़ेंः Delhi: रोहिणी कोर्ट परिसर में फायरिंग, पुलिस कर्मी से चली थी गोली; 2 लोग घायल
जलियांवाला बाग की तरह है घटना
उनका कहना था कि जो कुछ 16 यहां पर हुआ है, वो घटना जलियांवाला बाग की है. जो लोग त्योहार मना रहे थे, उनके ऊपर हमले किए गए. ये सब एक साजिश थी. बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. इसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी.
LIVE TV