जनरल वीके सिंह बने मिजोरम के गवर्नर, केरल और बिहार में राज्यपालों की अदलाबदली
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुछ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश राष्ट्रपति भवन से जारी हो गए हैं.
Governor Posting order: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुछ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति कर दी है. इस सिलसिले में पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन से जारी हुए आदेश के मुताबिक मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बिहार और केरल में अदलाबदली
राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार करते हुए नए राज्यपालों की नियुक्ति की मंजूरी दी है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार में राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
आपको बताते चलें कि इन नियुक्तियों का कार्यभार संभालने की तिथि संबंधित राज्यपालों के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी होगी.
ये भी पढ़ें- सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरी, पुंछ में 5 जवान शहीद, घायलों का इलाज जारी
नई नियुक्तियों का परिचय
आपको बताते चलें कि रिटायर्ड जनरल वीके सिंह को दुनिया जानती है. जिन्हें सेवेन सिस्टर्स में से एक अहम राज्य मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं माना जा रहा है कि पूर्व आईएएस अधिकारी और फॉर्मर होम सेक्रेट्री अजय कुमार भल्ला जिनकी गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती रही है, उनके कुशल प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में तैनाती दी गई है.