हिमाचल और गुजरात में पीएम मोदी के नाम पर BJP को वोट? जानें जेपी नड्डा का जवाब
JP Nadda Exclusive Interview: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस साल के अंत में दोनों ही राज्यों में चुनाव होना लगभग तय है.
JP Nadda Exclusive Interview: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस साल के अंत में दोनों ही राज्यों में चुनाव होना लगभग तय है. चुनाव आयोग कभी भी दोनों राज्यों के लिए चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय आध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर ZEE NEWS से खास बातचीत की है. आइये आपको बताते हैं नड्डा के एक्सक्लूजिव इंटरव्यू की खास बातें...
हिमाचल में BJP फिर बनाएगी सरकार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में भाजपा फिर सरकार बनाएगी. हिमाचल की जनता को पीएम मोदी से खास लगाव है. राज्य में हर क्षेत्र में हुए विकास की जनता सराहना कर रही है. जनता अपने हित की चिंता खुद करती है. उन्होंने राज्य में अपने विरोधी खेमे कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ताकत नहीं है, वो तो खुद के लिये लड़ रही है.
पीएम मोदी के नाम पर वोट?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी की क्रेडिबिलिटी विश्वसनीय है. मोदी जी के नाम पर तो वोट पड़ेगा ही. ये तो हमारी खुशकिस्मती है कि हमारे साथ मोदी जी का नाम है. दोनों ही राज्य की जनता मोदी जी से प्यार करती है.
केजरीवाल पर साधा निशाना
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एक आध बार झूठ चल जाता है बार-बार नहीं, केजरीवाल की क्रेडिबिलिटी एकदम ज़ीरो है. केजरीवाल को गणेश जी की सेवा से नहीं, भगवान से लगाव नहीं...उन्हें वोट से लगाव है. जनता समझती है कि पंजाब कहां पहुंच गया, दिल्ली का क्या हाल है...
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर