Today Weather Update: देश में ठंड के बीच बारिश का दौर भी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के उत्तरी तटों पर भी हल्की बारिश हुई. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. हिंद महासागर से जुड़ा चक्रवाती दबाव श्रीलंकाई तट की ओर पश्चिमी दिशा में बढ़ना जारी रखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम


एजेंसी के मुताबिक पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर बना डिप्रेशन कमजोर होकर गहरे कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. आगे चलकर यह कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल जाएगा. इसके बाद यह भारतीय तट से दूर पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा (Weather Forecast) में आगे बढ़ेगा. पिछले 24 घंटे में यूपी, पंजाब और बिहार में एक- दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में मध्यम कोहरा और हरियाणा- उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा.


बढ़ेगी ढंड, छाया रहेगा घना कोहरा


मौसम एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटे (Weather Forecast) में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी भाग और उत्तरी राजस्थान में 1-2 जगहों पर शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है. यूपी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाया रहेगा और वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है.  


इन जगहों पर बरसात की संभावना


स्काईमेट ने संभावना जताई कि अगले अगले 24 घंटों (Weather Forecast) में अंडमान- निकोबार के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार हल्की से भारी बारिश हो सकती है. तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट भी पर हल्की बारिश संभव है. रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं