Weather Update: लगातार गिर रहा पारा, शीतलहर की चपेट में Delhi-NCR
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.4 °C दर्ज किया गया. दिसंबर के अंत तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2°C तक पहुंच सकता है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब लोगों के लिए सर्दी बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. दिल्ली में पारा लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है.
2°C तक गिर सकता है पारा
दिल्ली में कल न्यूनतम तापमान 4.4 °C रहा, वहीं अधिक्तम तापमान 19.8℃ तक पहुंचा. दिनभर लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ा. इस पूरे हफ्ते सर्दी इसी तरह बने रहने की संभावना है. दिसंबर के अंत तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2°C तक पहुंच सकता है.
पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली की हवा सर्द
इन दिनों पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिस से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बफीर्ली हवाओं से पारा लुढ़क कर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: देखिए माइनस 11 डिग्री तापमान के बाद कैसा दिखता गुलमर्ग
क्या है आने वाले दिनों का अनुमान?
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 30 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6°C निचे लुढ़क सकता है.