Delhi Weather: दिल्ली की हवा आज तड़के भी `बहुत खराब`, सुबह दिखी धुंध; जानिए देश के मौसम का मिजाज
आज का मौसम 1 दिसंबर 2024: दिल्ली का मौसम (Delhi weather) ने लोगों का मोये मोये कर रखा है. सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी लगती है. एयर पॉल्युशन से लोगों का हाल बेहाल है. जानिए आज के मौसम का हाल.
Delhi Air Pollution: दिसंबर आ गया लेकिन मौसम बेइमान बना हुआ है. यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. कई दिनों से लगातार सुबह शाम सर्दी और दोपहर में गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत में 7 दिसंबर के बाद तापमान में ज्यादा गिरावट आ सकती है. ठंड से इतर पॉल्युशन (Air pollution) की बात करें तो शहर की एयर क्वालिटी शनिवार को 346 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही, जबकि एक दिन पहले यह 331 थी.
अगले कुछ दिनों तक हवा की हालत में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डाटा के मुताबिक पता चलता है कि दिल्ली शहर की वायु गुणवत्ता लगातार सातवें दिन 'बेहद खराब' रही. आईएमडी ने इस बीच आज के मौसम का हाल बताया है. वहीं स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने कहा, 'सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शहर में हल्की हवाएं चलीं. हालांकि, हवा की दिशा पश्चिमी थी. अभी अगले दो दिनों के दौरान वातावरण का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद है.'
ये भी पढ़ें- नवंबर में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में क्या होगा? मौसम विभाग ने बता दिया
आज का मौसम
रविवार की सुबह हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. 5 दिसंबर से ठीकठाक ठंड यानी पारे में गिरावट हो सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. जिससे हवाओं की रफ्तार कुछ तेज होगी, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है.
दिल्ली का सफदरजंग, जो मौसमी गतिविधियां रिकॉर्ड करने के लिए शहर का बेस स्टेशन है, वहां और पालम दोनों जगह हल्का कोहरा देखा गया. एनसीआर के शहरों में रविवार की सुबह 5.30 बजे अधिकांश इलाकों में विजिबिलटी 500 मीटर थी.
वीकेंड यानी शनिवार को, शादीपुर शाम 4 बजे 416 के AQI के साथ सबसे प्रदूषित स्टेशन था. इसके विपरीत, आसपास के जिलों का प्रदर्शन दिल्ली से बेहतर रहा. नोएडा (258), ग्रेटर नोएडा (292), गाजियाबाद (252) और गुड़गांव (291) में AQI 'खराब' श्रेणी में रहा. हालांकि, फ़रीदाबाद का AQI 175 पर मध्यम श्रेणी में था.
सीपीसीबी के मुताबिक 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' के रूप में दिखाया गया है. इसी तरह 400 से अधिक एक्यूआई को साक्षात नारकीय स्थिति वाला 'गंभीर' माना जाता है.
Fengal Cyclone LIVE: तूफान फेंगल का हाल
चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल हो गया. फेंगल ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात यानी तड़के करीब 2.30 बजे तमिलनाडु तट को कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पार करते हुए लैंडफॉल पूरा किया. इसका सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिला. दोनों ही शनिवार से ही भारी बरसात के साथ तूफानी स्पीड से हवाएं चल रही हैं. एसडीआरएफ की टीमें मूव कर रही हैं. फेंगल के कारण चेन्नई और आसपास के इलाके दरिया और टापू बन गए. तूफानी हवाओं ने कुछ पेड़ों को उखाड़ दिया. कमजोर इमारतों पर असर दिखा. एक दिसंबर की देर रात तक भारी बारिश की आशंका के चलते खुद सीएम स्टालिन ने शहर में आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. चेन्नई एयरपोर्ट बंद रहा.
कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ेगी दिल्ली में ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का नया दौर शुरू हो सकता है. उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान है. पहले हफ्ते की मौसमी गतिविधियों के चलते 8 से 10 दिसंबर के बीच मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का ट्रेलर दिख जाएगा. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. आज भी कई शहरों में बारिश होगी.