Delhi Rainfall Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है और कुछ राज्यों में घने कोहरे का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है और बताया है कि आने वाले समय में बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के बाद दिल्ली में ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या भी गंभीर बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से दिन की शुरुआत


दिल्ली में शुक्रवार (20 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. इससे पहले दिन की शुरुआत ठंडी और धुंध भरी सुबह के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (21 दिसंबर) को भी सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हुई है और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.


दिल्ली में इस दिन से ठंड-बारिश का डबल अटैक


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वीकेंड में घने कोहरे का अनुमान जताया है, जिससे दृश्यता और खराब हो सकती है और पहले से ही खतरनाक स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है. आईएमडी ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.


दिल्ली में अब भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर


दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, जो सर्दियों के दौरान हवा की गति कम होने के कारण और भी अधिक गंभीर हो जाती है. चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के अनुसार, राजधानी की वायु गुणवत्ता वर्तमान में तीसरे चरण (गंभीर) के अंतर्गत है, जहां एक्यूआई 401 से 450 के बीच होता है. इसके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 दर्ज किया गया जो ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में आता है. इसमें पीएम 2.5 की अधिक मात्रा रही, जो सूक्ष्म कण पदार्थ है और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है. दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से 14 ने वायु गुणवत्ता का स्तर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें एक्यूआई 450 से अधिक था. शेष केंद्रों पर एक्यूआई का स्तर 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)