सर्दी IN होने के बाद मौसम में गर्माहट क्यों? IMD ने बताया नवंबर के वेदर का हाल
आज का मौसम 10 नवंबर: उत्तर भारत के कई शहरों में रात के बाद अब दिन में भी ठंड का असर दिखने लगा है. ठंडी हवाएं सनन सनन चल रही हैं. आसमान में कोहरे की चादर भी छाने लगी है. अगले कुछ दिनों में ट्रेनें लेट होने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है.
IMD Weather Update today : उत्तर भारत के कई शहरों में रात के बाद अब दिन में भी ठंड का असर दिखने लगा है. ठंडी हवाएं सनन सनन चल रही हैं. आसमान में कोहरे की चादर भी छाने लगी है. अगले कुछ दिनों में ट्रेनें लेट होने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. यूपी, एमपी हो या कोई और राज्य नवंबर के सेकेंड वीक में रात का तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है. यूपी वालों को हल्की ठंड (cold) महसूस हो रही है. दिन में कभी धूप तो कभी धूप छांव के बीच अधिकतम तापमान हाई है. कई जगह ठंड की एंट्री होने के बावजूद दोपहर में अक्सर तेज गर्मी का अहसास होता है. इस बीच पारा 30 से 36 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है.
आज का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. यूपी की बात करें तो प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी वेस्टर्न यूपी की तराई बेल्ट में कुछ जगह सुबह 6 बजे के करीब धुंध और कोहरा नजर आया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं धुंध/कोहरा दिखा. आईएमडी के मुताबिक 16 नवंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री गिर सकता है. यानी 16 नवंबर के बाद अपना असर दिखा सकती है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आज भीषण बारिश का अलर्ट है.
दिन में धूप रात में ठंडक
दिन भर तेज धूप के बाद शाम होते ही ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है. मौसम के इस बदलाव और कथित नाटक से लोग परेशान हैं. गर्म-सर्द के इस ड्रामे की वजह से लोगों को डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि देशभर में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री से अधिक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हवाओं में बह रही मौत... AQI हुआ 2000, सबसे प्रदूषित शहर में Lockdown; कैसे बचेगी जान?
सर्दी में गर्मी का एहसास क्यों?
मौसम के जानकारों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर इस बार कम है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश नहीं हो रही है. कुछ समय के लिए कोहरा छाता है, फिर वो अपने आप ठीक हो जाता है. आसमान एकदम क्लियर है. नवंबर में भी पंखा और कुछ जगह तो एसी भी चल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी आई है. सूरज की किरणें अपने पूरे रौब और रफ्तार से नीचे पहुंच रही हैं. रही सही कसर प्रदूषण ने पूरी कर दी है. वायु प्रदूषण ठंडी हवाओं को नीचे आने से रोक रहा है. ठंड के सीजन यानी सर्दियों (winters) की शुरुआत होने के बावजूद गर्मी का एहसास सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत तक हो रहा है.
आज हवा कैसी है?
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो रही हैं. नोएडा-गाजियाबाद का AQI स्तर लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार तो यूपी में कई शहरों में एक्यूआई स्तर तीन सौ के आंकड़े को पार कर चुका है. दिल्ली में आज सुबह 6 बजे कई इलाकों में एक्यूआई 400 के नजदीक था. वहीं गाजियाबाद में रविवार को AQI 307 पहुंच गया. वहीं, नोएडा में भी AQI 276 दर्ज हुआ.
अगर किसी शहर का वायु प्रदूषण गुणवत्ता (AQI) 0 से 50 के बीच है तो उस शहर की हवा ठीक है. एक्यूआई का स्तर 51 से 100 के बीच है तो मध्यम है. एक्यूआई का स्तर 101 से 200 हो तो ये खराब है. 201 से 300 पहुंचने पर सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. 301 से 400 पहुंचने पर गंभीर और 401 से 500 पहुंचने पर खतरनाक हो सकता है.