Weather Forecast In Hindi: दिसंबर आ चुका है लेकिन सर्दी का मौसम कहीं पीछे रह गया. ठंड अब भी शाम के बाद और सुबह से पहले तक सीमित है. दिन में तेज धूप निकलती है. पिछला महीना यानी 2024 का नवंबर, देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा. नवंबर में औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में मौसम का मिजाज बदलेगा. कड़ाके की ठंड बस दस्तक देने ही वाली है. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले इस बार ठंड शायद कम पड़ेगी. एक्सपर्ट के अनुसार, शीतलहर वाले दिन भी कम रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर में मौसम कैसा रहेगा?


इस साल नवंबर के महीने में देश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा. लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा और सर्दी का इंतजार लंबा होता गया. मौसम एक्सपर्ट महेश पलावत ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसका असर मौसम के मिजाज पर साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन क्या दिसंबर में हमें कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा?


मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और ठंड बढ़ेगी. सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर पांच से छह दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: दिसंबर-जनवरी में कैसा मौसम, इस बार कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी? IMD ने बता दिया


ठंड पर IMD की भविष्यवाणी


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस बार हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर पांच से छह दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है. आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस मौसम के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, सिवाय दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों के, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.