Weather Update: दिसंबर-जनवरी में कैसा मौसम, इस बार कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी? IMD ने सब बता दिया
Advertisement
trendingNow12541633

Weather Update: दिसंबर-जनवरी में कैसा मौसम, इस बार कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी? IMD ने सब बता दिया

Cold Wave Alert: आईएमडी ने बताया है कि इस साल भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे. सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

Weather Update: दिसंबर-जनवरी में कैसा मौसम, इस बार कब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी? IMD ने सब बता दिया

Weather Update: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है और कश्मीर में सर्दी आ गई है. लेकिन, इसके बावजूद अभी उत्तर भारत में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है और दिन में तेज धूप निकल रही है. इसके बाद लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या इस साल सर्दी नहीं पड़ेगी? भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसको लेकर जानकारी दी है और बताया है कि इस साल भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे.

क्या इस बार नहीं पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी?

मौसम विभाग (IMD) ने इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है. इस बार अपेक्षाकृत कम सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान ऐसे समय में आया है, जब देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा, जब औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है.

ये भी पढ़ें- मौसम को ये क्या हो गया? सुबह कोहरा-सर्दी, दिन में धूप-गर्मी; तापमान सामान्य से ज्यादा

दिसंबर से फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया, 'सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर पांच से छह दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है.

इस साल सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस मौसम के दौरान देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, सिवाय दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों के, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है उन्होंने कहा, 'आमतौर पर, हम दिसंबर से फरवरी के दौरान पांच से छह दिन शीतलहर के देखते हैं। इस साल, हम औसत की तुलना में शीतलहर वाले दो से चार कम दिनों की उम्मीद कर सकते हैं.' महापात्र ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति नवंबर के गर्म रहने का कारण है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news