Delhi-NCR Weather Update: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी (Snowfall) के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत तापमान (Delhi Temperature) गिरने लगा है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली में सर्दी का सितम (Delhi Cold Wave) बढ़ने वाली है और तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इसम मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. हालांकि, आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में दिन का तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली में सोमवार को सर्दी के इस मौसम में दिन के समय का अब तक का सबसे कम तापमान (Delhi Temperature) दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. जबकि, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में बुधवार (11 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज न्यूनतम तापमान में आज गिरावट आएगी और इसके 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में धुंध रहने के भी आसार हैं.


6 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर एक तरफ जहां बर्फबारी में तेजी आएगी, वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के बाद ठंड के बढ़ने के आसार हैं. इसके बाद पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी. अनुमान है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तक पहुंच जाएगा.


दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर हुई खराब


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) एक दिन पहले ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज होने के बाद मंगलवार को फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. हालांकि, इसके अगले दो दिन तक ऐसे ही बने रहने की आशंका है. मंगलवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को यह ‘मध्यम’ (186) श्रेणी में रहा था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.