Aaj ka Mausam 30 दिसंबर: ठंड ढाएगी सितम, चलेंगी बर्फीली हवाएं, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कैसा रहेगा मौसम; IMD ने दे दी चेतावनी
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली में सोमवार को रविवार के मुकाबले मौसम में थोड़ी नर्मी देखी जा रही है. IMD की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक नए साल तक कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा पहाड़ी हरियाणा, पंजाब के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत पर पूरी तरह ठंड का कहर जारी है. कई राज्यों में घने कोहरे के साथ-साथ हवाएं भी चल रही हैं, जिसके चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह भी ठंड का का कहर जारी रहा और तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान रविवार के मुकाबले एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार को ज्यादा से ज्यादा तापमान और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)
राजधानी दिल्ली में लगभग पिछले तीन दिनों से धूप नजर नहीं आ रही है. हालांकि रविवार को दोपहर बाद सूर्य देव ने हल्के से दर्शन दिए थे. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. IMD ने बताया कि दिल्ली में रविवार को कम से कम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री ज्यादा था. वहीं अगरे कुछ दिनों की बात करें आगामी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
हरियाणा और पंजाब का मौसम
दिल्ली के नजदीकी राज्य पंजाब और हरियाणा का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सोमवार को पंजाब के अंदर घने से भी ज्यादा कोहरा छाया रहने की संभावना जाहिर की गई है. पंजाब के अंदर IMD ने शीतलहर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. पंजाब को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 जनवरी तक कुछ इसी तरह का हाल जारी रहेगा. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो यहां सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा और ठंडी हवाएं लोगों परेशान करती रहेंगी. IMD के मुताबिक हरियाणा में नया साल ठंडक भरा एहसास देने के लिए आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड का मौसम
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मी में नए साल के मौके पर आने वाले टूरिस्ट्स बर्फबारी देखकर काफी खुश हैं. श्रीनगर समेत गुलमर्क और सोनमर्ग का तापमान माइनस में जारी है. एक जानकारी के मुताबिक सोमवार का तापमान -9 डिग्री तक जा सकता है. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद रविवार को हल्की धूप निकली, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम में बदलाव हो रहा है और अगले कुछ दिनों में फिर से बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा उत्तराखंड की बात करें तो IMD ने यहां पर अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान जाहिर किया है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश के बीच आज मौसम खुश्क रहने की उम्मीद है.
राजस्थान के 28 जिलों में घना कोहरा
राजस्थान में 28 जिलों के अंदर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर समेत तमाम शहरों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम पर पहुंच गई है. प्रदेश के अंदर देखा जा रहा घना कोहरा जयपुर, नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा समेत कई जिलों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिल रही है.
उत्तर प्रदेश में भी कोहरे का कहर
उत्तर प्रदेश के भी कुछ राज्यों में बारिश के बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि घने कोहरे के चलते ठंड का एहसास बना रहेगा. सोमवार को रामनगरी अयोध्या का तापमान सुबह 9 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार
पटना- बिहार में कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि अभी कड़ाके की ठंड के आसार नहीं हैं. तापमान में 31 दिसंबर तक कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 जनवरी 2025 से ठंड बढ़ने की उम्मीद है. इस साल दिसंबर में अब तक ठंड कम रही है.