Weather Forecast and IMD Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के हुई हल्की बारिश की वजह से सुबह-सुबह मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच देश के कई राज्यों में गर्मी प्रचंड स्तर पर पहुंच गई है और कई राज्यों में तो अधिकमत तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. भारत के कई हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अप्रैल से जून के बीच अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश के बाद दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और सोमवार (22 अप्रैल) तड़के हुई बारिश के बाद सुबह-सुबह मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. इससे पहले रविवार को  न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, बारिश के बाद दिन में गर्मी में कमी के आसार नहीं और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.


इन राज्यों में तापमान पहुंचा 42 से 45 डिग्री के बीच


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा और रायलसीमा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.


मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.


विभाग के अनुसार, रविवार को झारखंड के बहरागोड़ा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस, ओडिशा के बारीपदा में 44.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में 44.5 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और विदर्भ के वाशिम में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. अल नीनो कमजोर होती स्थितियों के बीच, मौसम विभाग ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी.


अप्रैल के आखिरी हफ्ते में लू चलने की आशंका


मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की आशंका है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन लू वाले दिन होते हैं. पूरे अप्रैल-जून की अवधि में सामान्यतः चार से आठ दिन की तुलना में दस से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है. जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लू वाले दिन देखे जाने का अनुमान जताया गया है, उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल हैं. कुछ स्थानों पर 20 से अधिक दिन तक लू चल सकती है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)