Weather Forecast Today: देश में होली के बाद से ही धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. मुंबई समेत कई जगहों पर तो तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. लोग अचानक तेजी से बढ़ी इस गर्मी से परेशान हैं. इसी बीच मौसम की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर हिस्सों में 15 से 17 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में बारिश की संभावना


प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वैदर के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी हिमालय और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश (Weather Update Today) की उम्मीद है. आज झारखंड, मध्य प्रदेश, केरल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. एजेंसी का कहना है कि बारिश के साथ हवा भी चलेगी, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. 


दिल्ली में भी बदल सकता है मौसम


मौसम एजेंसी के अनुसार आज दिल्ली के लोगों को भी गर्मी (Weather Update Today) से राहत मिल सकती है. शहर के कई हिस्सों में आज हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. ऐसा होने पर लोगों को अचानक बढ़ रही गर्मी से राहत मिल सकती है. 


मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 15-16 मार्च को बारिश होने की संभावना है. पूर्वी गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कई शहरों में आज का तापमान  35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच 


सक्रिय हो चुका है नया पश्चिमी विक्षोभ


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ(Weather Update Today)  सक्रिय हो चुका है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. वहीं इसके प्रभाव से दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत में 15-17 मार्च तक बारिश (Weather Update) की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे