IMD Weather today: कश्मीर में हुई जबरदस्त बर्फबारी ने दिल्लीवालों की कंपकपी बढ़ा दी है. रविवार सुबह भी दिल्ली के आसमान में कोहरे और धुंध की चादर छाई रही. दिल्ली के कई सेंटर्स में एयर क्लालिटी भी खराब बनी हुई है. एक्यूआई आज सुबह 460 के पार रहा. आज भी दिल्लीवालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई और मैदानी हिस्सों में बारिश हुई. वीकेंड पर शुरू हुई बर्फबारी आज भी जारी है. मौसम के इस बदले गियर ने वादियों को और खुशनुमा बना दिया है. मैदानी इलाकों में भी ठंड पड़ने लगी है. कहीं-कहीं बारिश ने भी सर्दी का अहसास कराया है. कई जगहों पर एक इंच से ज्यादा बर्फ की चादर बिछ चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की हवा 'खराब'


बवाना 471
अशोक विहार466
जहांगीरपुरी 467
वजीरपुर 463
मुंडका 465
आनंद विहार 458
शादीपुर  457
विवेक विहार 454
पंजाबी बाग 448
रोहिणी 449
द्वारका 443
नरेला 446
पटपड़गंज 441


दिल्ली-NCR में सांसों पर 'संकट'


हर दूसरा परिवार प्रदूषण से बीमारी की दवा खरीद रहा.
10 में से 4 परिवार का एक सदस्य इलाज कराने गया.
प्रदूषण से सम्बन्धित दवाइयां, डिवाइस खरीदे जा रहे.
3 हफ्तों में 47 फीसदी परिवारों ने खरीदे डिवाइस.
81% परिवारों में कम से कम एक सदस्य को दिक्कत.
दिल्ली-NCR के 21 हजार परिवारों का सर्वे.


दिल्ली का मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में 2 से 3 डिग्री पूर्वी भारत में, अगले दो दिनों में 2 से 3 डिग्री, पश्चिम भारत में और अगले 5 दिन में 2 से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. रविवार सुबह और शाम को धुंध एवं घना कोहरा रहा. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में  21 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा. इसके बाद राजधानी में तेज ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.


दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही NCR में कोहरा छाया रहा तथा सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान था.


ये भी पढ़ें- किसी का पोता, किसी के कलेजे का टुकड़ा... झांसी के अस्पताल की हर कहानी रुला देगी


आज यहां संभलकर!


मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में आज 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है. 17 नवंबर रविवार को बिहार में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरा का ऑरेंज अलर्ट रहा. पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में भी कोहरे का असर दिखा. मौसम विभाग में पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने से अत्यंत घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. यूपी में दिल्ली की तरह रातें सर्द हो रहीं हैं. सुबह कोहरा और धुंध की चादर दिख रही है. फिलहाल उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पछुआ हवाओं की वजह से ठंड का असर दिख रहा है. बुधवार के बाद से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है. पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है.


दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों से तमिलनाडु, केरल समेत कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. 17 से 20 नवंबर तक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में चेन्नई, केरल में तिरुअनंतपुरम और आस-पास भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.