कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई, लेकिन यहां ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं. गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है. इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी.


भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि: अमित शाह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं. कहा जाता है कि- सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार.' उन्होंने आगे कहा, 'आज 23 मार्च यानि शहीद दिवस है. आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी ने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमकर, अपने प्राणों की आहुति मां भारती को स्वतंत्र करने के लिए दी थी. मैं तीनों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देता हूं.'


ये भी पढ़ें- संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी, 'मैंने CM और PM रहते कभी एक भी छुट्टी नहीं ली


लाइव टीवी



भतीजा एंड कंपनी खा गई सहायता राशि: गृह मंत्री


अमित शाह ने कहा, 'अंफान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला. भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई. भाजपा सरकार आने के बाद एसआईटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने आगे कहा, 'जो योजना मोदी जी मछुआरों के कल्याण के लिए यहां भेजते हैं, उसे दीदी आप तक नहीं पहुंचने देती. हमने तय किया है कि 1,500 करोड़ रुपये की योजना जो मोदी जी ने भेजी है, वो भाजपा की सरकार बनने के बाद हम यहां लागू करेंगे.'


बीजेपी ने जो वादा किया, वो वादा पूरा किया: अमित शाह


अमित शाह ने कहा, 'गोसाबा क्षेत्र में आज भी आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं, भाजपा सरकार बनने के बाद हर घर में पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा. अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये गांवों के विकास के लिए दिया जाएगा, जिसका बड़ा फायदा गोसाबा क्षेत्र को होगा.' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा ने देश में जहां जो-जो वादा किया, वो वादा पूरा किया है. हर गरीब के घर में शौचालय, बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया है, लेकिन दीदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में 282 वादे किए थे, उसमें से 82 वादे भी पूरे नहीं किए.'