कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर अपना पूरा जोर लगा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की प्रचंड जीत की भविष्यवाणी की है और कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में 200 सीटें जीतेगी. चुनाव से पहले अमित शाह ने Zee News से बात की और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा.


अमित शाह ने किया 200 सीटों पर जीत का दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: प्रधानमंत्री की रैली हो या आपका रोड शो भीड़ तो आ रही है. आपलोग जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं?
अमित शाह: निश्चित रूप से ये भीड़ पश्चिम बंगाल में परिवर्तन करने के लिए आ रही है. सबलोग तुष्टीकरण, घुसपैठ और अन्याय से त्रस्त हैं.


सवाल: ममता बनर्जी आपको रावण, दुर्योधन और दुःशासन कह रही हैं.
अमित शाह: सबलोग अपने-अपने संस्कार के हिसाब से बोलते हैं, इसपर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.


सवाल: बंगाल में अभी भी आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. डराने की कोशिश हो रही है, क्या आपलोग डरेंगे?
अमित शाह: अबतक हमारे 130 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं, उसके बाद भी लोक सभा चुनाव में हम 18 सीटें जीते थे और इस बार भी 200 सीटें हम जीतेंगे.



सवाल: ममता कह रही हैं बीजपी का मेनिफेस्टो हमारी नकल है.
अमित शाह: ममता जी कुछ भी बोलती हैं.


पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग


बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.