कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के छठे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को नदिया जिले के तेहत्ता में चुनावी सभा को संबोधित किया और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा वाम दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.


'2 मई को सोनार बांग्ला के नए युग में होगा प्रवेश'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'मैं आज बंगाल के नए वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं. हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं.


'बीजेपी मतुआ और नामशूद्रों समुदायों को देगी नागरिकता'


अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'क्या मतुआ, नामशूद्रों और ऐसे अन्य समुदायों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए? दीदी कहती हैं कि जब तक वह सत्ता में हैं, तब तक उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी. जैसे ही हम सरकार बनाएंगे, भाजपा ऐसे सभी समुदायों को सीएए के तहत नागरिकता दे देगी.' उन्होंने आगे कहा, 'मतुआ और नामशूद्र समुदाय के लोगों समेत शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 100 करोड़ रुपये का एक कोष बनाया जाएगा.'


ये भी पढ़ें- Coronavirus से लड़ाई में एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री Harsh Vardhan बोले- हम पहले से ज्यादा तैयार


'भाजपा का डीएनए- विकास, राष्ट्रवाद और आत्मनिर्भर भारत'


जनसभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'पर्यटक राजनेता' बताया. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा ने बीजेपी के डीएनए (DNA) के बारे में पूछा है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा- यहां डी का मतलब Development (विकास), एन का मतलब Nationalism (राष्ट्रवाद) और ए का मतलब Aatmanirbhar Bharat (आत्मनिर्भर भारत) है. यहीं भाजपा का डीएनए है.'



तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस पर साधा निशाना


इस समय तेहत्ता (Tehatta) में सिर्फ एक कोल्ड स्टोरेज है. हमारी सरकार बनने के बाद हम इस क्षेत्र में स्थानीय किसानों की मदद के लिए 3 कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस घुसपैठियों को रोक नहीं सकते.'