Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस की रफ्तार तेज है, लेकिन हम लड़ाई के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई की तैयारियों की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के साथ अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर का भी मुआयना किया. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'सरकार के पास कोरोना को लेकर एक साल का अनुभव है, इसलिए कोरोना की लड़ाई के खिलाफ पहले से ज्यादा तैयार हैं.'
लाइव टीवी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ. दूसरा चरण- घंटी बजाओ. तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ.'
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से अपील की, 'प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है. हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं.' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं और कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें. सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा.'
प्यारे देशवासियों,
ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी के चपेट में आ रहे हैं।
आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी व संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 16, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1185 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है और 1 लाख 74 हजार 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों को दिया ये आदेश
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 18 हजार 302 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 97 हजार 866 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 15 लाख 69 हजर 743 एक्टिव केस मौजूद हैं.