नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कोविड-19 मैनेजमेंट (Covid-19 Managment) को लेकर 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) से बात की. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भड़क गईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारा अपमान किया गया है.


कठपुतली की तरह बैठे रहे मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'बैठक के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपमानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने मीटिंग के लिए मुख्यमंत्रियों को बुलाया, लेकिन इस दौरान वह कुठपुतली की तरह बैठे रहे और किसी को भी बोलने का मौका नहीं मिला.' उन्होंने कहा, 'संघीय ढांचे के लिए यह दुखद है कि मुख्यमंत्री को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किए जाने के बावजूद बोलने नहीं दिया गया.'


अपने पसंद के जिलाधिकारियों से पीएम ने की बात: ममता


ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'प्रधानमंत्री इतने डरे हुए हैं कि वह सीएम की बात ही नहीं सुनना चाह रहे हैं. फिर मुख्यमंत्रियों को क्यों बुलाया गया था?  यह एक कैजुअल मीटिंग थी.' उन्होंने आगे कहा, 'कुछ बीजेपी शासित राज्यों के डीएम को बोलने दिया गया, जो उनके पसंद के थे. यह एक कैजुअल मीटिंग थी और बैठक के दौरान कोरोना संकट, ब्लैक फंगस,  मेडिसिन या वैक्सीन के बारे में बात नहीं हुई. मैंने सोचा था कि मैं उनसे हमें कोरोना वैक्सीन देने का आग्रह करूंगी.'


VIDEO



पीएम अपना रहे हैं कैचुअल अप्रोच: ममता बनर्जी


ममता बनर्जी ने कहा, 'जब पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus in West Bengal) के मामले बढ़े तो केंद्रीय टीम भेज दी गई, लेकिन उत्तर प्रदेश में गंगा में शव मिले हैं तो वहां क्यों नहीं टीम भेजी गई. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं.'


पश्चिम बंगाल में कोरोना से अब तक 13733 मौत


पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को कोविड-19 के 19006 नए मामले सामने आए, जबकि 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13733 हो गई है. बंगाल में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19251 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और स्वस्थ होने की दर सुधरकर 87.81 फीसद हो गई है.


लाइव टीवी