कोलकाता: दक्षिणपंथी संगठन हिंदू समहती के नेता तपन घोष की कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से रविवार शाम को मौत हो गई. तपन घोष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वो कोलकाता के एक अस्पताल भर्ती थे जहां उनका निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट करके बताया कि तपन घोष का रविवार शाम को निधन हो गया. वो पश्चिम बंगाल में हिंदू एकता और संगठन के लिए बहुत समर्पित थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी एक मुद्दे के लिए समर्पित कर दी और अपने उदाहरण से हजारों लोगों को प्रेरित किया. वो हमेशा याद किए जाएंगे और और हमें प्रेरणा देते रहेंगे. ओम शांति. 



तपन घोष के सहयोगियों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको कोलकाता शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं.


ये भी पढ़ें- ये है कोरोना से बचाव की सबसे सस्ती और असरदार दवा! WHO ने भी माना सुरक्षित


बता दें कि तपन घोष साल 1975 से आरएसएस के एक प्रचारक थे. बाद में संगठन की विचारधारा से मतभेद होने के कारण उन्होंने आरएसएस को छोड़ दिया. फिर उन्होंने साल 2008 में हिंदू समहती संगठन को बनाया और 2018 में इसको भी छोड़ दिया था.


LIVE TV