West Bengal Violence: बंगाल में हिंसा के बाद BJP ने की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग, TMC को घेरा
West Bengal Violence: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कोलकाता के मायो रोड पर गांधी प्रतिमा के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य मे पूर्ण अराजक स्थिति है. प्रदर्शनकारियों ने पूरे राज्य में कहर बरपा रखी है.
West Bengal Violence: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी की एक निलंबित कार्यकर्ता की पैगंबर पर कथित विवादास्पद टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया और समस्याग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की. भाजपा की निंलबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की कथित विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं.
भाजपा ने टीएमसी पर साधा निशाना
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कोलकाता के मायो रोड पर गांधी प्रतिमा के पास रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘राज्य मे पूर्ण अराजक स्थिति है. प्रदर्शनकारियों ने पूरे राज्य में कहर बरपा रखी है. पुलिस प्रशासन बस मूकदर्शक बना हुआ है.’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने समाज के एक तबके को तुष्ट करने के लिए कानून को अपने हाथ में लेने की छूट दे दी है.
भाजपा नेता का गंभीर आरोप
हावड़ा जिले में प्रवेश करने की कोशिश करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिये जाने की घटना का हवाला देते हुए मजूमदार ने कहा कि राज्य सरकार विपक्षी नेताओं को इलाके में जाने से रोकने के लिए पहले से सक्रिय रहती है लेकिन हिंसा को थामने में वह ‘पूरी तरह निष्क्रिय’ है.
'सेना या केंद्रीय बलों की हो तैनाती'
पश्चिम मेदिनीपुर के बेलडा में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वह हावड़ा जिले में जाने और उन जगहों पर जाने में कामयाब हो गये जहां पार्टी कार्यालयों पर हमला किया गया. उन्होंने कहा, ‘स्थिति अराजक है और इससे प्रशासनिक विफलता झलकती है. यदि वे स्थिति संभाल नहीं सकते तो वे उससे निपटने के लिए सेना या केंद्रीय बलों को बुलाये. भाजपा ने अन्य कई जिलों में भी विरोध रैली की. भाजपा की मांग पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि यह तो भाजपा ही है जो राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को हवा देने का प्रयास कर रही है.
(इनपुट-एजेंसी)
LIVE TV