Chaitar Vasava: 2 शादी, नौकरी छोड़ जॉइन की पॉलिटिक्स; कौन हैं चैतर वसावा? जिनसे जेल में मिलेंगे केजरीवाल
Chaitar Vasava Political Career: चैतर वसावा (Chaitar Vasava) एक आदिवासी नेता हैं और उनसे जेल में मिलने अरविंद केजरीवाल खुद जाएंगे. जानिए ऐसा क्यों हो रहा है.
Chaitar Vasava Profile In Hindi: दिल्ली के सीएम और आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात (Arvind Kejriwal Gujarat Visit) जाने वाले हैं. केजरीवाल दो दिन तक गुजरात में रहेंगे और तमाम रैलियां और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. केजरीवाल इस दौरान जेल में बंद आप विधायक चैतर वसावा (Chaitar Vasava) से भी मिलेंगे. फॉरेस्ट ऑफिसर को धमकाने और फायरिंग करने के आरोप में अभी वो जेल में बंद हैं. 1 महीने पहले हाईकोर्ट भी चैतर वसावा को जमानत देने से इनकार कर चुका है. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल चैतर वसावा के समर्थन में रैली भी करेंगे. आइए जान लेते हैं कि चैतर वसावा आखिर कौन हैं, जिनसे मिलने के लिए केजरीवाल जेल तक पहुंचेंगे.
कौन हैं चैतर वसावा?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आप के 5 विधायक जीते थे. इनमें से एक चैतर वसावा भी थे. चैतर वसावा ने दक्षिण गुजरात की डेडियापाड़ा सीट से जीत हासिल की थी. चैतर वसावा पहली बार विधायक बने थे. पूरे गुजरात में बीजेपी की हवा थी, इसके बावजूद चैतर वसावा ने 40 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. चैतर वसावा आदिवासी समुदाय से हैं और बताया जाता है कि चैतर वसावा की अपने समाज में अच्छी पकड़ है.
चैतर वसावा का राजनीतिक करियर
चैतर वसावा के राजनीति करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में भारतीय ट्राइबल पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद से वह लगातार आदिवासियों के मुद्दे उठाते रहे हैं. चैतर वसावा ने कई प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीति में आने के लिए चैतर वसावा ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी छोड़ दी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2022 में वह पहली बार विधायक बने.
चैतर वसावा ने की हैं दो शादियां
जानकारी के मुताबिक, चैतर वसावा की दो पत्नियां हैं. उनके नाम शकुंतला और वर्षा हैं. कहा जाता है कि पॉलिटिक्स में अपने पति की मदद के लिए चैतर वसावा की दोनों पत्नियों ने अपनी-अपनी जॉब छोड़ दी. चैतर वसावा की दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे उनके साथ रहती हैं. 13 साल पहले चैतर वसावा ने शकुंतला से शादी की थी. उनसे चैतर वसावा का एक बच्चा है. चैतर वसावा की वर्षा से शादी 11 साल पहले हुई. चैतर वसावा और वर्षा के दो बच्चे हैं.