UP DGP Latest Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व पुलिस प्रमुख मुकुल गोयल (IPS Mukul Goyal) को विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के आरोप में पद से हटा दिया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के तौर पर सीनियर आईपीएस अफसर डीएस चौहान (IPS DS Chauhan) को नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर कौन हैं डी एस चौहान जिन्हें ये अहम जिम्मेदारी दी गई है. तो बता दें कि चौहान 1988 बैच के आईपीएस अफसर है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पुलिस (UP Police) विभाग में बतौर डीजी इंटेलिजेंस (DG Intelligence) के पद पर तैनात हैं.


सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने एक्शन से विभाग के आला अफसरों और सरकार को हमेशा गर्व का एहसास कराने वाले आईपीएस अधिकारी डीएस चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के भरोसेमंद अधिकारी हैं. ऐसे में हम आपको और पुख्ता तौर पर बता दें कि आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश के स्थायी पुलिस महानिदेशक (Permanent DGP) के पद पर डीएस चौहान ही तैनात रहेंगे. साल 2020 के जनवरी महीने में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी लौटे चौहान CRPF में IG के पद का कार्यभार संभाल चुके हैं. 1988 बैच के डीजी रैंक अफसर डीएस चौहान छत्तीसगढ़ में भी सेवाएं दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अदालत का फौरन सुनवाई से इनकार


रेस में सबसे आगे है नाम


क्योंकि जिन 3 आईपीएस अफसरों की लिस्ट इस पद के लिए राज्य सरकार को जानी है उसमें डीएस चौहान का नाम भी जाएगा. बता दें कि सीलबंद लिफाफे में ये नाम और प्रोफाइल जानी है जिसमें तीसरे नंबर पर डीएस चौहान का नाम है लेकिन मुख्यमंत्री के पसंदीदा अफसर होने के साथ उनका कार्यकाल 2023 तक बाकी है ऐसे में यूपी जैसे बड़े सूबे में उनकी ही नियुक्ति के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात होने से पहले एक बिंदु यह भी देखा जाता है कि इस पद पर बैठने वाले के पास नौकरी का कितना कार्यकाल बाकी है ऐसे में अनुभव और कार्यकाल के समय दोनों के हिसाब से माना जा रहा है कि डीएस चौहान ही स्थाई रूप से यूपी के पुलिस महानिदेशक होंगे.


(Photo: IPS DS Chauhan)

ये भी पढ़ें- US: पांच साल में तीसरी बार एक साथ प्रेग्नेंट हो गईं हॉस्पिटल की इतनी नर्स! जानिए फिर क्या हुआ


इससे पहले हटाए गए थे जावीद अहमद


गौरतलब है कि योगी सरकार ने इससे पहले डीजीपी के पद पर तैनात रहे जावीद अहमद को हटाया था. जावीद अहमद तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में बतौर डीजीपी तैनात थे. उस समय योगी सरकार के सत्ता संभालने के कुछ समय बाद ही जावीद अहमद को डीजीपी के पद से हटा दिया गया था.


LIVE TV