नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू आने वाला है. इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल है. यह एक पॉडकास्ट है. इसके बारे में पीएम ने खुद मुस्कुराते हुए कहा कि मेरे लिए पॉडकास्ट पहली बार हो रहा है, पता नहीं ये कैसा जाएगा. यह ट्रेलर देखकर लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि इंटरव्यू ले रहे शख्स कौन हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर लोगों ने देखा है कि पत्रकार या फिल्मी हस्तियां पीएम का इंटरव्यू लेती रही हैं लेकिन इस बार यह नया चेहरा कौन है? कुछ घंटे पहले आए एक ट्रेलर में पीएम का इंटरव्यू लेते समय वह शख्स शुरू में ही कह देते हैं कि मैं आपके साथ बैठकर बातें कर रहा हूं लेकिन मैं नर्वस महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह टफ कन्वर्सेशन है. इसके बाद इंटरव्यू का माहौल ईजी करते हुए मोदी ने कहा कि मेरे लिए पॉडकास्ट पहली बार है. क्या आप जानते हैं कि यह शख्स कौन हैं? पहले यह वीडियो देखिए.



निखिल कामथ ने लिया इंटरव्यू


दरअसल, पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले शख्स निखिल कामथ हैं. वही इंटरव्यू का ट्रेलर भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर रहे हैं. वह ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Zerodha के सह-संस्थापक और इन्वेस्टर हैं. निखिल आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. कर्नाटक में जन्मे 38 साल के निखिल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रू बीकन के को-फाउंडर हैं. वह 2024 फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल थे. वह अपने भाई नितिन के साथ फोर्ब्स की 2024 के लिए भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं. निखिल कामथ की नेटवर्थ 3.1 अरब डॉलर बताई जाती है.


पीएम का इंटरव्यू लेते समय निखिल ने कहा कि माफ कीजिएगा अगर मेरी हिंदी अच्छी नहीं हुई. इस पर पीएम ने कहा कि हम दोनों की ऐसे ही चलेगी. इसी में पीएम कहते हैं कि एक भाषण में मैंने कहा था कि मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं.



इस इंटरव्यू में ही निखिल कामथ ने बताया है कि कुछ साल पहले पीएम स्टार्टअप के लोगों से मिलने आए थे, तो वह उनसे आखिरी बार वहीं मिले थे. तब भी वह पीएम से सवाल ही पूछ रहे थे. इस पर मोदी मुस्कुरा दिए.