Who is Rahul Narvekar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) सोमवार 15वीं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए है. राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ रविवार को नामांकन दाखिल किया था. उन्हें निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया, क्योंकि विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (MVA) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र विधानसभा में दोबारा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे नेता


राहुल नार्वेकर दूसरी बार विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सदन को संबोधित करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि 1960 में राज्य के गठन के बाद से राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) इस पद पर दोबारा चुने जाने वाले निचले सदन के दूसरे सदस्य हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड अब तक केवल कांग्रेस विधायक बालासाहेब भारदे के नाम था.


सीएम फडणवीस ने कहा, 'बालासाहेब भारदे 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद से दोबारा चुने जाने वाले एकमात्र विधानसभा अध्यक्ष थे. भारदे के बाद, राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) यह सम्मान पाने वाले विधानसभा के दूसरे सदस्य हैं.' उन्होंने बताया कि कुंदनमल फिरोदिया सदन के पहले अध्यक्ष थे जिन्हें दोबारा नियुक्त किया गया था, लेकिन यह बॉम्बे राज्य के समय की बात है और महाराष्ट्र के गठन से पहले सयाजी एल. सिलम को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और राज्य के अस्तित्व में आने के बाद उन्हें फिर से चुना गया.


कोलाबा से चुनाव जीतकर पहुंचे हैं विधानसभा


करीब ढाई साल तक 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से चुने गए हैं. राहुल नार्वेकर को चुनाव में 81085 वोट मिले थे और उन्होंने कांग्रेस हीरा नवाजी देवासी को 48581 वोटों से हराया था. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद नई सरकार को सदन में बहुमत साबित करना होगा.


पिछले कार्यकाल में शिवसेना-एनसीपी पर दिया था बड़ा फैसला


महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने फैसला सुनाया था कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी में विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली पार्टी 'असली शिवसेना' है. उन्होंने यह भी फैसला दिया था कि अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाला गुट असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है, जिसकी स्थापना शरद पवार ने की थी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)