पाकिस्तान में शोएब अख्तर का अपमान क्यों हुआ? TV पर ऑन एयर हुई विदाई
भारत के मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच में युद्ध करवाने का माहौल बनाने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को घनघोर बेइज्जती झेलनी पड़ी है. उनकी यह बेइज्जती पाकिस्तान सरकार के टीवी चैनल ने की है.
नई दिल्ली: भारत में एक मुसलमान खिलाड़ी के खिलाफ हुई फर्ज़ी ट्रोलिंग को आधार बनाकर ये कह दिया जाता है, भारत एक असहनशील देश बन गया है. जब Zee News जैसा चैनल भारत में कट्टर इस्लाम पर सवाल उठाता है तो हमें भी असहनशील कह दिया जाता हैं.
शोएब अख्तर ने ज़ी न्यूज़ पर लगाया था आरोप
जब भारत के मीडिया का एक हिस्सा पाकिस्तान पर सवाल उठाता है तो कह दिया जाता है कि हमारे देश का मीडिया तो सिर्फ दोनों देशों के बीच जंग चाहता है. ऐसा ही आरोप कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लगाया था. जब वे Expert के तौर पर जी न्यूज के DNA शो का हिस्सा बने थे.
PTV के कार्यक्रम में शामिल हुए शोएब अख्तर
शोएब अख्तर के साथ मंगलवार को अपने ही देश पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ. जिससे उनको पाकिस्तान और भारत के मीडिया का फर्क समझ आ गया होगा. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के एक सरकारी टीवी चैनल PTV Sports पर एक कार्यक्रम में बतौर Expert शामिल हुए थे. उनके साथ पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी थे. वेस्ट इंडीज़ के महान खिलाड़ी Vivian Richards भी थे.
इसी दौरान इस चैनल के एंकर नौमन नियाज़ को शोएब अख्तर की कोई बात बुरी लग गई. उन्होंने Live Show के दौरान ही शोएब अख्तर से कह दिया कि आप शो छोड़कर चले जाइये और फिर उन्होंने अचानक Break ले लिया.
एंकर के कहने पर शो छोड़कर चले गए
ब्रेक के बाद जब शो फिर से शुरू हुआ तो शोएब अख्तर ने Live Show के दौरान ही बतौर Expert अपने इस्तीफे की घोषण की और शो छोड़कर चले गए.
इसके बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि Break के दौरान उन्होंने शो के एंकर से कहा था कि वो उनसे माफी मांग लें लेकिन एंकर ने ऐसा नहीं किया. मजबूरन उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम से ग्राउंड तक खुले में नमाज, धर्म के मैच में इस्लाम की जीत पक्की?
अब समझ आया होगा शोएब को फर्क?
PTV पाकिस्तानी सरकार के नियंत्रण में चलने वाला चैनल है. अपनी ही सरकार के एक चैनल में अपना अपमान कराकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को ये बात समझ आ गई होगी कि दूसरों पर इल्ज़ाम लगाने में और अपना घर सही करने में कितना फर्क होता है.
LIVE TV