नई दिल्ली: देशभर में 13 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन हिन्दू धर्म में सांपों को पूजने की मान्यता है. लोग सपेरों को दान देते हैं और सांप को दूध भी पिलाते हैं. नाग पंचमी को काल सर्प दोष का दूर करने के लिहाज से काफी शुभ दिन भी माना जाता है. नाग पंचमी से पहले सपेरे पैसा कमाने के मकसद से सांपों को जंगल से पकड़ लाते हैं लेकिन इस बार 24 सांपों को सपेरों के चंगुल से आजादी मिल गई है.


वन विभाग ने मुक्त कराए 24 सांप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से चलाए गए ज्वॉइंट ऑपरेशन में शहर के पांच अलग-अलग मंदिरों के बाहर सपेरों के कब्जे से 24 सांपों को आजाद कराया गया. सभी सांपों को वर्तमान में वाइल्ड लाइफ एसओएस की निगरानी में देखभाल के लिए रखा गया है.


नाग पंचमी पर होती है सांपों की पूजा

वाइल्ड लाइफ एसओएस के श्रेयस पचौरी ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम ने यूपी वन विभाग के साथ मिलकर आगरा में कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, राजेश्वर और रावली मंदिरों के बाहर सपेरों से 24 सांपों को मुक्त कराया. सपेरे नाग पंचमी से पहले इन सांपों को जंगल से पकड़कर ले आए थे.


सांपों के साथ बर्बरता


सपेरों के चंगुल से मुक्त कराए गए सांपों में 16 कोबरा, चार रैट स्नेक और चार कॉमन बोआ प्रजाति के सांप हैं. सभी सांप भूखे और प्यासे थे, इनकी हालत काफी नाजुक मिली है. एक गैर-विषैले प्रजाति के सांप रैट स्नेक के साथ तो बर्बरता की गई थी और उसका मुंह सिल दिया गया था.


ये भी पढ़ें: यहां गुफा में मिली 65 हजार साल पुरानी ऐसी चीज, देखकर वैज्ञानिकों की भी आंखें खुली रह गईं


जानवरों के लिए काम करने वाला ये NGO अब इन सांपों की देखभाल कर रहा है. इसके बाद जब ये सांप पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा.