चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade) को देखते हुए पंजाब (Punjab) में पेट्रोल पंप बंद करने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) इन झूठी अफवाहों से नाराज हैं. उन्होंने ऐसे लोगों पर सख्ती करने का आदेश दे दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहना है ADG का
पंजाब पुलिस (Punjab Police) की साइबर क्राइम सेल ने गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को विफल करने के लिए पेट्रोल पंप बंद करने की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सोमवार को कानूनी कार्रवाई शुरू भी कर दी है. खबर को फर्जी बताते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमरदीप सिंह राय ने कहा कि राज्य सरकार ने कभी भी पेट्रोल पंपों को बंद करने का कोई नोटिस जारी नहीं किया है.



यह भी पढ़ें: Tractor Parade से पहले अजीबोगरीब फरमान, इस राज्य में ट्रैक्टर को तेल देने पर रोक


फेसबुक, ट्विटर को नोटिस


उन्होंने फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. राय ने कहा है कि अनधिकृत पोस्ट को हटाने के लिए फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, साइबर क्राइम सेल अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर रहा है, जिन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


LIVE TV