Women reservation bill 20 September: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर जोरदार बहस हो रही है. इस बीच रिजर्वेशन बिल को लेकर मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. डिंपल यादव ने इस बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. महिला आरक्षण बिल को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच डिंपल यादव ने कहा, 'इस महिला आरक्षण बिल को लेकर जो रूख नेताजी का था, वही रुख हमारा है. हम महिला आरक्षण बिल को समर्थन करते हैं लेकिन इस बिल में OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं का भी कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटे में कोटा की मांग


डिंपल यादव ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि महिला रिजर्वेशन बिल जो सरकार लाई है उसमें ओबीसी महिलाओं के लिए भी आरक्षण का प्रावधान किया जाए. पीएम मोदी ने सिद्धी की बात की है, लेकिन बिना साधना के सिद्धी नहीं हो सकती है. साधना असली यही होगी कि सभी वर्ग की महिलाओं को बराबरी का हक और सम्मान मिलना चाहिये. डिंपल यादव ने ये भी कहा कि एससी-एसटी महिलाओं को आरक्षण के प्रावधान का हम समर्थन करते हैं. इस बिल को पास होने के बाद कई साल लग जाएंगे, जनगणना के बाद ये लागू हो पाएगा.


जातीय जनगणना की मांग'


डिंपल यादव ने कहा कि उनकी मांग है कि जातीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए. उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'हम चाहते हैं इसमें OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले. लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है. क्योंकि ये बिल 2024 इलेक्शन में लागू नहीं हो पाएगा और आने वाले पांच राज्यों के इलेक्शन में भी लागू नहीं हो पाएगा.'


आखिरी पंक्ति में खड़ी महिला को भी मिले उसका हक: डिंपल यादव


डिंपल यादव ने कहा कि इसे आज लागू कर रहे हैं, लेकिन इसका लाभ मिलने में काफी वक्त लग जाएगा. ऐसे में हम चाहते हैं जो आखिरी पंक्ति में खड़ी हुई महिला को भी उसका हक मिलना चाहिए.


आपको बताते चलें कि विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन का ब्लॉक ओबीसी महिलाओं को आरक्षण में शामिल करना चाहता है.