नई दिल्लीः गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महिलाओं का प्रतिनिधित्व जल्द कम से कम 15 फीसदी तक करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले के प्रश्न के उत्तर में रिजिजू ने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों में महिलाओं की भागीदारी कम से कम पांच फीसदी हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी सरकार के मंत्री ने 'भाभी जी' को दे डाला Fitness Challenge, Video आया सामने


उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को कम से कम 15 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया था और इस लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाएगा. केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती और आत्महत्या के मामलों से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि तैनाती जरूरत के मुताबिक होती है तथा दुर्लभ इलाकों में जवानों की तैनाती के बाद उनकी बुनियादी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाता है तथा सुरक्षा बलों का संतुष्टि का भाव बढ़ा है. मंत्री ने फारूक अब्दुल्ला और किरण खेर के पूरक प्रश्नों के भी उत्तर दिए.