जी मीडिया के एडिटर-इन-चीफ जवाहर गोयल ने साझा की यादें, बोले- जेटली जी बड़े भाई जैसे थे
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने निगमबोध घाट पहुंचे ज़ी मीडिया के एडिटर-इन-चीफ जवाहर गोयल ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया.
नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने निगमबोध घाट पहुंचे ज़ी मीडिया के एडिटर-इन-चीफ जवाहर गोयल ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. गोयल ने जेटली से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा, "मेरा उनके परिवार के साथ रिश्ता हमेशा बना रहेगा. मेरे लिए बड़े भाई समान थे जेटली जी. जब से ये खबर आई तबसे मैं नि:शब्द हूं."
गोयल ने कहा, "मेरा 25 साल से किसी न किसी तरह से उनसे नाता रहा है. वह मेरे परिवार के बड़े भाई जैसे थे. वह मेरे लिए पूज्यनीय थे. मेरा परिवार के साथ रिश्ता बना रहेगा."
पंचतत्व में विलीन हुए जेटली
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का रविवार दोपहर को निगम बोध घाट में अंतिम संस्कार किया गया. जेटली का निधन शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर एम्स में हुआ था. उनका कुछ सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे. अंतिम संस्कार के दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, उनके शुभचिंतक मौजूद रहे.