नई दिल्‍ली: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के दौरान CAA, शाहीन बाग, राष्‍ट्रवाद, विकास के मुद्दे छाए रहे. ऐसे माहौल में आठ फरवरी को चुनाव से ऐन पहले ZEE NEWS ने दिल्‍ली की जनता के मूड-मिजाज और चुनावी DNA को समझने के लिए बुधवार 5 फरवरी को इंडिया का डीएनए दिल्‍ली इलेक्‍शन कांक्‍लेव (#IndiaKaDNA Delhi Election Conclave) का आयोजन किया. पांच फरवरी को दिन भर चल रहे इस दिल्ली इलेक्शन कॉन्क्लेव में इसके साथ ही देश-दुनिया के मौजूदा मुद्दों पर देश के प्रमुख नेताओं ने अपनी बात रखी. इस कॉन्क्लेव की संजीदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभिन्‍न पक्षों की राय जानने के लिए जनता लगातार उस दिन ZEE NEWS के साथ बनी रही. टीआरपी के लिहाज से यदि इसको देखा जाए तो बार्क (BARC) की पांच फरवरी की रैंकिंग में ZEE NEWS सभी चैनलों को मात देते हुए लगातार नंबर-1 बना रहा. 17.1% की रेटिंग के साथ ZEE NEWS पहले पायदान पर रहा. वहीं सबसे तेज का चैनल का दावा करने वाला AAJ TAK, 15.2% रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उल्‍लेखनीय है कि इंडिया का DNA दिल्‍ली इलेक्‍शन कांक्‍लेव (#IndiaKaDNA Delhi Election Conclave) के मौके पर बोलते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की मुखालफत के मुद्दे पर कहा कि कोई भी इस कानून की एक धारा बता दे जिससे यह साबित होता हो कि इससे किसी भारतीय की नागरिकता जाएगी. जो लोग डेमोक्रेटिक वैल्यूज की बात करते हैं, उनसे मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि वो लोग तक कहां थे जब ZEE NEWS की महिला पत्रकारों के साथ अभद्रता हो रही थी. जो जामिया और जेएनयू में ZEE NEWS के पत्रकारों के साथ हुआ अगर उसका थोड़ा सा भी बीजेपी का कार्यकर्ता किसी के साथ कर देता तो ये लोग बवाल कर देते. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ये देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का भी है.


रविशंकर प्रसाद के अलावा मुख्‍य वक्‍ताओं में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जनरल वी.के सिंह, संजीव बालियान, अनुराग ठाकुर, बीजेपी दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी, आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा, आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय, आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज, बीजेपी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया रहे. इनके अलावा आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन और इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के अध्‍यक्ष और शाहीन बाग आंदोलन के मीडिया संयोजक शोएब आलम जामई ने भी विभिन्‍न मुद्दों पर अपनी जोरदार राय रखी.