केवल खबर को दर्शकों के समक्ष परोसना किसी न्‍यूज शो के मकसद को पूरा नहीं करता. तथ्‍यों का विश्‍लेषण, प्रभाव और आम बोलचाल की भाषा में दर्शकों को शिक्षित करना ही न्यूज शो का एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए. इस लिहाज से Zee News का फ्लैगशिप न्‍यूज शो DNA (Daily News and Analysis) इस कसौटी पर खरा उतरता है और अपने मकसद को पूरा करता है. इसकी बानगी इस बात से समझी जा सकती है कि 250 हफ्तों से DNA लगातार भारतीय न्‍यूज इंडस्‍ट्री में नंबर-1 के रुतबे के साथ काबिज है. दिन भर की सबसे बड़ी घटनाओं के बहुआयामी कवरेज और विश्‍लेषण को इस शो के माध्‍यम से जनता से रूबरू कराया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee News के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी की अगुआई में 2013 में DNA शो शुरू हुआ था. सबके लिए न्‍यूज (News For All) के कॉन्सेप्ट पर आधारित इस शो ने भारतीय न्‍यूज इंडस्‍ट्री में पूरी तरह से क्रांति कर दी. यह शो इस थीम पर केंद्रित है कि ऐसी खबरें और उसका विश्लेषण व प्रभाव दर्शकों के समक्ष परोसा जाएं जो आम आदमी के जीवन को छूता हैं. इस कड़ी में यमुना किनारे जहरीली सब्जियों की खेती जैसे स्‍थानीय मुद्दों समेत सीरिया युद्ध जैसे वैश्विक मसलों को कवर किया गया. DNA ने हर महत्‍वपूर्ण स्‍टोरी पर अपनी नजर और ध्‍यान को रखा. एक महिला (निर्भया की मां) की अपनी बेटी के न्‍याय के लिए प्रधानमंत्री से गुहार से लेकर DNA ने दुनिया के सबसे लोकतंत्र में हर व्‍यक्ति (उम्र, लिंग, आय से परे) को छूने की कोशिश की.


देखिए 250 हफ्तों से दुनिया के नंबर 1 शो DNA के प्यारे दर्शकों की तस्वीरें


इस सफलता का मूलमंत्र इस विश्‍वास में निहित है कि न्‍यूज को नारे (Jargon) की शक्‍ल से बाहर देखा जाए और न्‍यूज को विस्‍तृत तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया जाए जिससे वे जुड़ सकें. लेकिन न्‍यूज को केवल व्‍यापक तरीके से पेश करना ही सब कुछ नहीं है बल्कि इसके साथ विश्‍वसनीयता की कसौटी सबसे अहम है. जी न्यूज इस मानदंड पर कभी कोई समझौता नहीं करते.


ऐसा नहीं है कि DNA केवल नियमित खबरो व विश्लेषण के लिहाज से नंबर-1 हो बल्कि देश की बड़ी घटनाओं के मौके पर भी ये सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो रहा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख देशों के प्राइम-टाइम न्‍यूज शो की तुलना में DNA व्यूयरशिप के मापदंड में बहुत आगे है. रात नौ बजे DNA शो जैसे ही शुरू होता है, बाकी चैनल्स की टीआरपी में तेजी से गिरावट आ जाती है.


हम देश में यकीन करते हैं और देश हम पर भरोसा रखता है. हम न्‍यूज को जनता के समक्ष रखते हैं और जनता हमको चार्ट में पहले पायदान पर पहुंचाती है.   


देश ही नहीं दुनिया में भी बनाया रिकॉर्ड
भारत में अलग-अलग भाषाओं के 400 से ज्यादा न्यूज़ चैनल्स हैं और न्यूज़ चैनल्स की इस भीड़ के बीच भी अकेले DNA को करोड़ों लोग हर रात 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक देखते हैं. आंकड़ों के मुताबिक DNA की पहुंच करीब 18 करोड़ लोगों तक है. ये आंकड़े मार्च 2019 से फरवरी 2020 की रेटिंग पर आधारित हैं. औसतन 5 करोड़ से ज्यादा लोग हर महीने DNA देखते हैं और 2 करोड़ से ज्यादा लोग हर हफ्ते DNA में हमारे साथ जुड़ते हैं.


जबकि अमेरिका में Hannity (हैनिटी ) नामक सबसे मशहूर न्यूज़ शो को भी हर रात औसतन सिर्फ 33 लाख दर्शक ही मिल पाते हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद "Tucker Carlson Tonight (टकर कार्सन टुनाइट) के दर्शकों की संख्या सिर्फ 31 लाख है और तीसरे नंबर पर मौजूद The Rachel Maddow Show (द रेचेल मेडो शो )को करीब 27 लाख लोग हर रात देखते हैं. जबकि DNA को इन लोकप्रिय शोज़ के मुकाबले 2 से 3 गुना ज्यादा दर्शक देखते हैं.



सोशल मीडिया पर भी नंबर वन है DNA
सोशल मीडिया पर भी DNA के दर्शकों की संख्या बाकी शोज़ के मुकाबले बहुत ज्यादा है. ट्विटर पर हर महीने औसतन एक करोड़ लोग DNA से जुड़ते हैं और हर महीने करीब एक करोड़ 80 लाख लोग ट्विटर पर DNA की चर्चा करते हैं. इसी तरह हर महीने फेसबुक पर DNA देखने वालों की औसत संख्या करीब 12 करोड़ है और Youtube पर हर महीने DNA देखने वाले दर्शकों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ है. इसके अलावा हज़ारों की संख्या में लोग DNA में दिखाई गई खबरों को एक दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. यानी हमें टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक जनता का भरपूर प्यार मिलता है और यही प्यार हमें हर रोज़ कुछ नया करने की हिम्मत और हौसला देता है.


250 हफ्ते करीब-करीब 5 साल के बराबर होते हैं और इन 5 वर्षों में आपने DNA को जो पहचान दी है, वो हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है. DNA एक परिवार की तरह है और हमें उम्मीद है कि हमारा ये परिवार हमेशा इसी तरह से एकजुट रहेगा और हम देश का मान बढ़ाने वाली और देशद्रोहियों को बेनकाब करने वाली खबरें आपको दिखाते रहेंगे. इसी तरह आप और हम मिलकर DNA को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.