Zee Opinion Poll: उत्तर प्रदेश के असेंबली चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और AAP समेत सभी दलों ने एक-एक सीट पर जान झोंक रखी है. प्रदेश में जीत किस दल को मिलेगी, यह तो वक्त बताएगा लेकिन आज हम आपके सामने यूपी के सबसे अहम माने जाने वाले पूर्वांचल क्षेत्र का ओपिनियन पोल लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप जान जाएंगे कि इस इलाके में हवा किस ओर बह रही है. 


ZEE NEWS के लिए DesignBoxed ने किया सर्वे 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के दस मार्च को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए DesignBoxed ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.


क्या अपना किला बचा पाएंगे योगी आदित्यनाथ?


पूर्वांचल मतलब प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र, पूर्वांचल मतलब योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि और संसदीय क्षेत्र. क्या पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ अपना किला बचा पाएंगे या अखिलेश यादव सेंध लगा देंगे. ZEE NEWS और DESIGN BOXED ने अपने सर्वे में इस इलाके की हरेक सीट का बारीकी से विश्लेषण किया है. 


यूपी के पूर्वांचल इलाके में कुल 17 जिले और 102 असेंबली सीटें आती हैं. जो जिले पूर्वांचल में आते हैं, उनके नाम सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र हैं.  


अगर इस इलाके की अहम सीटों की बात करें तो गोरखपुर शहर, नौतनवां, तमकुहीराज, देवरिया सदर, मऊ, रुद्रपुर, घोसी, कुशीनगर शामिल हैं.


वर्ष 2017 में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला 


- BJP का वोट शेयर का 35 फीसदी था
- समाजवादी पार्टी का 22 फीसदी था
- कांग्रेस पार्टी का 5 फीसदी था
- बीएसपी का 24 फीसदी था
- अन्य के हिस्से में 14  फीसदी आए थे


पूर्वांचल में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल रहा? 


- बीजेपी को BJP+ को 39 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है यानी बीजेपी को फायदा हो रहा है. 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 36 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 
- बीएसपी को 11 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 
- कांग्रेस को 8 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.  
- जबकि अन्य के हिस्से 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 


किस पार्टी को वोट शेयर में हो रहा नफा-नुकसान? 


- बीजेपी को 2017 के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिल रहा है. 
- समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसे बड़ा फायदा हो रहा है. उसका वोट शेयर 14 फीसदी बढ़ रहा है. 
- कांग्रेस की बात करें तो उसे फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस को 3 फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिल रहा है.
- बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो उसे तगड़ा नुकसान हो रहा है. उसका वोट शेयर 13 फीसदी घट रहा है. 
- अन्य को 8 फीसदी का नुकसान हो रहा है. 


क्या हैं सर्वे के मायने? 


- समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल में बड़ा फायदा
- समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 14% बढ़ रहा
- पूर्वांचल में बीजेपी को 4% का फायदा
- 2017 के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा
- पूर्वांचल- कांग्रेस का वोट शेयर 3% बढ़ा
- पूर्वांचल- BSP का वोट शेयर 13% घटा


ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक पूर्वांचल में सीएम के पसंदीदा चेहरा की बात करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ को 48 फीसदी लोग सीएम के दौर पर पसंद करते हैं. जबकि अखिलेश यादव को 35 फीसदी लोग पूर्वांचल में पसंद करते हैं.  


मायावती को 9 फीसदी लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. जबकि पूर्वांचल में प्रियंका गांधी वाड्रा को 4 फीसदी लोग पसंद करते हैं. 4 फीसदी लोगों को कोई और चेहरा सीएम के तौर पसंद हैं.


पूर्वांचल के बड़े मुद्दे 


1-किसानों के मुद्दे 
2- बाढ़
3- ख़राब सड़कें 
4- बेरोज़गारी 
5- पलायन 
6- ख़राब स्वास्थ्य सेवाएं 
7- बिजली कटौती
8- महंगाई
9- दूषित पानी 


2017 में किस पार्टी को मिली कितनी सीटें 


- BJP को 69 सीट मिली थी
- समाजवादी पार्टी को 13 सीट मिली थी 
- कांग्रेस पार्टी को 1 सीट मिली थी
- बीएसपी को 8 सीट मिली थी
- अन्य के हिस्से में 11 सीट आई थी 


किस पार्टी को कितनी सीट मिलने की है संभावना? 


- बीजेपी को BJP+ को 53-59 सीट मिल सकती हैं यानी बीजेपी को नुकसान हो रहा है. 
- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 39-45 सीट मिल रही हैं. 
- बीएसपी को 2-5 सीट मिल रही हैं. 
- कांग्रेस को 1-2 सीट मिल रही हैं. 
- जबकि अन्य के हिस्से 1-3 सीट आ रही हैं. 
- बीजेपी को 2017 के मुकाबले 10-16 सीटों का नुकसान हो रहा है
- समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसे बड़ा फायदा हो रहा है. उसे 26-32 सीटों का फायदा हो रहा है.
- कांग्रेस की बात करें तो उसे 1 सीट का फायदा हो सकता है.
- बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो उसे 3-6 सीटों का नुकसान हो रहा है. 
- अन्य को 8-10 सीटों का तगड़ा नुकसान हो रहा है. 


सीटों में इस अंतर के क्या हैं मायने? 


- पूर्वांचल में बीजेपी को नुकसान हो रहा है.
- BJP+ को 53-59 सीटें मिल सकती हैं.
- समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल में फायदा.
- समाजवादी पार्टी+ 39-45 सीटें मिल सकती हैं.
- BSP को 2-5 सीटें मिल सकती हैं
- कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं.


ये भी पढ़ें- Zee Opinion Poll: यूपी के अवध क्षेत्र में किस पार्टी का जोर? पढ़ें सबसे सटीक सर्वे


पूर्वांचल से जुड़ी 10 बड़ी बातें


1- BJP+ का वोट शेयर 4% बढ़ सकता है, 39% संभव
2- SP+ का वोट शेयर 14% बढ़कर 36% हो सकता है 
3- BJP+ को 53-59 सीटें, 10-16 सीटों का नुकसान  
4- SP+ को 39-45 सीटें, 26-32 सीटों का फायदा संभव
5- 2017 की तरह BJP सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है
6- BSP का वोट शेयर 13% घट सकता है
7- अन्य को बड़ा झटका, 8-10 सीटों के नुकसान की आशंका
8- सीएम पद के लिए आदित्यनाथ सबसे ज्यादा 48% की पसंद
9- गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ उम्मीदवार 
10- किसानों के मुद्दे, बाढ़, बेरोज़गारी, पलायन, ख़राब स्वास्थ्य सेवाएं बड़े मुद्दे


किस जिले में क्या हैं हालात


सिद्धार्थ नगर- कड़ी टक्कर बीजेपी और एसपी में 
बस्ती- कड़ी टक्कर
महाराजगंज- बीजेपी को बड़ी बढ़त 
संत कबीर नगर- सभी सीट पर एसपी 
गोरखपुर- 9 में से 7 पर बीजेपी, 2 पर एसपी
कुशीनगर- बीजेपी को बढ़त 
देवरिया- 7 में से 5 पर बीजेपी, 2 पर एसपी
आज़मगढ़- 10 में 7 सीट पर एसपी को बढ़त 
मऊ- 4 में से 3 पर एसपी को बढ़त 
बलिया- बीजेपी को बढ़त 
जौनपुर- 9 में से 7 सीट पर एसपी 
गाज़ीपुर- 7 में से 6 सीट पर एसपी आगे 
चंदौली- बीजेपी-एसपी में कड़ी टक्कर
वाराणसी- सभी सीट पर बीजेपी
भदोही- एसपी को बढ़त 
मिर्ज़ापुर- सभी 5 सीटों पर बीजेपी 
सोनभद्र- बीजेपी को बढ़त


सिद्धार्थनगर जिले में कड़ा मुकाबला


- बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर
- बीजेपी+ 3 और एसपी+ 2 सीटें जीत सकती है.


बस्ती जिले में कड़ा मुकाबला


- बीजेपी-समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर
- बीजेपी+ 3 और एसपी+ 2 सीट जीत सकती है.


संत कबीर नगर जिले में एसपी को बड़ी बढ़त


- समाजवादी पार्टी सभी 3 सीटें जीत सकती है.


महाराजगंज जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ 5 में से 4 सीटें जीत सकती है 


गोरखपुर जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ 9 में से 7 सीटें जीत सकती है 
- गोरखपुर में एसपी+ 2 सीटें जीत सकती है 


कुशीनगर जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ 7 में से 5 सीटें जीत सकती है. 
- एसपी+ और कांग्रेस 1-1 सीट जीत सकती है.


देवरिया जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ 7 में से 5 सीटें जीत सकती है. 
- एसपी+ 2 सीटें जीत सकती है.


आज़मगढ़ जिले में एसपी को बड़ी बढ़त


- एसपी+ 10 में से 7 सीटें जीत सकती है 


मऊ जिले में एसपी को बढ़त


- एसपी+ 4 में 3 से सीटें जीत सकती है


बलिया जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ 7 में 4 सीटें जीत सकती है


जौनपुर जिले में एसपी को बड़ी बढ़त


- एसपी+ 9 में 7 सीटें जीत सकती है


वाराणसी जिले में बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ सभी 8 सीटें जीत सकती है


मिर्जापुर जिले में  बीजेपी को बड़ी बढ़त


- बीजेपी+ सभी 5 सीटें जीत सकती है.


पूर्वांचल की VVIP सीटों पर ये उम्मीदवार आगे


गोरखपुर शहर में बीजेपी उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ आगे 


नौतनवां सीट पर निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी आगे 


तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू की बढ़त 


कुशीनगर में बीजेपी उम्मीदवार पी एन पाठक की बढ़त 


रुद्रपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह आगे 


देवरिया सदर सीट से बीजेपी कैंडिडेट शलभ मणि त्रिपाठी आगे 


फूलपुर-पवई सीट से एसपी कैंडिडेट रमाकान्त यादव की बढ़त 


घोसी सीट से एसपी कैंडिडेट दारा सिंह चौहान आगे


मऊ सीट पर निर्दलीय मुख्तार अंसारी की बढ़त 


मल्हनी सीट पर एसपी उम्मीदवार लकी यादव आगे 


LIVE TV