सशस्त्र सीमा बल में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
सशस्त्र सीमा बल में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है.
नई दिल्ली: हमने कुछ दिनों पहले आपसे पूछा था कि आप Zee News में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. आपने जो सुझाव हमें भेजे, उसमें सबसे ऊपर था रोज़गार का मुद्दा. हमारी कोशिश रही है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. इसलिए आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार. कोविड काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
आप इस कार्यक्रम को ZEE NEWS की रोजगार मुहिम भी कह सकते हैं. अगर आप हमारी इस मुहिम को समर्थन देंगे तो यकीन मानिए, स्थिति बदल सकती है. हम चाहते हैं कि रोजगार से जुड़ी आपकी चिंताओं का जितना हो सके उतना समाधान हो सके.
आवेदन की आखिरी तारीख
सशस्त्र सीमा बल में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. 18-27 वर्ष की उम्र के युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल में कॉन्स्टेबल के 1522 पदों पर नियुक्ति के अवसर हैं. इसके लिए मिनिमम योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए मैट्रिक के साथ-साथ ITI का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. वेतन 21 हजार 700 से 69 हजार 100 रुपये के बीच रहेगा. उसके साथ ही अलग से भत्ता भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Career For Women: इन क्षेत्रों में भविष्य संवार सकती हैं महिलाएं, मिलेंगे बेहतर मौके
आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. आखिरी तारीख से पहले उम्मीदवार आवेदन कर लें.
पूरी जानकारी
विभाग - सशस्त्र सीमा बल
कुल पद - 1522
योग्यता - मैट्रिक, कुछ पद में मैट्रिक+ITI
वेतन - 21700-69100 रु/महीना और भत्ता
यह भी पढ़ें- इन क्षेत्रों में बनाएं Career, मिलेंगे कमाई के बेशुमार अवसर
उम्र सीमा - 18-27 साल
आखिरी तारीख - 20 दिसंबर
स्रोत - www.ssbrectt.gov.in