Career For Women: इन क्षेत्रों में भविष्य संवार सकती हैं महिलाएं, मिलेंगे बेहतर मौके
Advertisement
trendingNow1791534

Career For Women: इन क्षेत्रों में भविष्य संवार सकती हैं महिलाएं, मिलेंगे बेहतर मौके

आज-कल महिलाएं हर क्षेत्र में करियर (Career) बना रही हैं. हालांकि, कई बार सही जानकारी के अभाव में महिलाएं अपने करियर को विस्तार नहीं दे पाती हैं. कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां महिलाएं अपना करियर बनाकर अच्छी सैलरी पा सकती हैं.

महिलाओं के लिए करियर विकल्प

नई दिल्ली: महिलाएं अपने करियर (Career) को लेकर काफी सजग होती जा रही हैं. आज के टाइम में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं की उपस्थिति दर्ज न हो. अब वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं न सिर्फ सरकारी नौकरी, प्राइवेट जॉब (Private Job) और फैशन के क्षेत्र में आगे आई हैं, बल्कि अब राजनीति में भी बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

  1. महिलाओं के लिए करियर के कई विकल्प मौजूद हैं
  2. प्राइवेट से लेकर सरकारी क्षेत्रों तक में अवसर की कमी नहीं है
  3. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी महिलाएं काफी आगे हैं

जानिए महिलाओं के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शंस (Career Options For Women).

फ्लाइट अटेंडेंट के क्षेत्र में करियर

फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) यानी एयर होस्टेस (Air Hostess) बनना महिलाओं के लिए काफी लोकप्रिय करियर ऑप्शन है. इसके लिए आपका फिजकली फिट होना जरूरी है. साथ ही अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और मेहनत के साथ अच्छा काम करना आना चाहिए.

यह भी पढ़ें- केनरा बैंक में SO के 220 पदों पर निकली भर्ती, 25 नवंबर से करें आवेदन @canarabank.com

एयर होस्टेस के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और उसी के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयरहोस्टेस का कोर्स करना भी आवश्यक है. कुछ संस्थान हैं, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं. स्काईलाइन एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, हौज खास, दिल्ली फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, नई दिल्ली जैसे कई संस्थान यह कोर्स करवाते हैं. 

डिजिटल मार्केटिंग 

इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में नौकरी की संभावनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं. डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से यह कोर्स कर सकते हैं. 

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में महिलाएं काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में महिलाओं की दिलचस्पी कहीं ज्यादा बढ़कर सामने आई है. आधुनिक समाज में फैशन लोगों के जीवन का एक महत्वपू्र्ण हिस्सा बन गया है. इसलिये यह क्षेत्र महिलाओं के लिए काफी बेहतर है. इसके लिए कई संस्थान हैं जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं.

स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, चंडीगढ़, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली जैसे संस्थानों में यह कोर्स करवाया जाता है. 

रोज़गार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news