नई दिल्लीः 5000 Notary Advocate to be Appointed in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 5 हजार नए नोटरी अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाएगा, जिससे 5 हजार सहायकों को भी रोजगार मिलेगा. UP के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के आग्रह पर नोटिस जारी कर दिया गया है. नए अधिवक्ताओं को हर माह करीब 30 हजार रुपये मिलेंगे. बताया गया है कि 2500 अधिवक्ताओं को केंद्र और 2500 अधिवक्ताओं को राज्य सरकार नियुक्त करेगी, साथ ही सभी अधिवक्ताओं का UP का निवासी होना जरूरी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रजेश पाठक ने बढ़वाए पद
UP के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि अभी तक UP जैसे बड़े राज्य में नोटरी अधिवक्ताओं के कुल 2625 ही पद थे. इस कारण वादकारियों और यूपी की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से राज्य में अधिवक्ताओं के पदों को बढ़ाने की कोशिशें की जा रही थीं. 


इन्हें बढ़ाने के लिए उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री और कानून मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर राज्य का पक्ष रखा और कम पदों के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया. उनकी इस परेशानी पर केंद्रीय कानून मंत्री की अध्यक्षता में न्याय विभाग के केंद्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई. बैठक के बाद बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया. 


यह भी पढ़ेंः- SSC Steno Exam: स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D की भर्ती परीक्षा आज, यहां जानें दिशा-निर्देश


चाहिए होगा 10 साल का अनुभव
नोटरी अधिवक्ताओं की जॉइनिंग प्रक्रिया के तहत 10 सालों का अनुभव रखने वाले अधिवक्ताओं से जल्द ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिए जाएंगे. इंटरव्यू के जरिए सभी की जॉइनिंग होगी.


सहायकों को भी मिलेगा रोजगार
पांच हजार अधिवक्ताओं की नियुक्ति होने से अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार सहायकों को भी नौकरी मिलेगी. मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को न्याय विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई. इसी में सभी को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः- IBPS PO Jobs: 4135 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल


WATCH LIVE TV