Aadat Hai Badal Dalo: आजकल लोग कम उम्र में ही जॉब करने लगते हैं, जिससे उनके पास अच्छी खासी सेविंग्स हो जाती है. इसके बाद युवाओं को लगने लगता है कि उनके पास बहुत पैसा है, फिर क्या है बेवजह के शौक बढ़ने लगते हैं और ऐसे ही सेविंग्स खत्म होने लगती हैं. धीरे-धीरे कब हमारी जरूरतें ब्रांडेड शौक में बदल जाती हैं, ये हमें भी पता नहीं चलता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज 'आदत है बदल डालो' (Aadat Hai Badal Dalo) की इस सीरीज के तहत जानें कि अगर आपको अनाप-शनाप खर्च करने की आदत है, तो इसे कैसे बदलें. क्योंकि आप अमीरों का जीवन बगैर उतना खर्च किए भी जी सकते हैं. जानिए कैसे...


1. अच्छी लाइफ का अर्थ महंगा जीवन नहीं होता
आप अपने जीवन को कम पैसों में रिच बना सकते हैं और भौतिक उपभोक्तावाद की अंधी दौड़ में भी खुद को संभाले रख सकते हैं. इसके लिए आपको यह समझना होता कि असली वैल्यू रिसोर्सेस की होती हैं. क्योंकि एक सीमा से ऊपर पैसे की उतनी वैल्यू नहीं रह जाती. हम सीधे तौर पर पैसे को खा नहीं सकते, पेट भरने के लिए हमें खाना ही खाना पड़ता है. 


2. महंगी नहीं, करें स्मार्ट शॉपिंग 
कम पैसों में रिच लाइफ जीना है तो 'स्मार्ट शॉपिंग' करें. यह जरूरी नहीं है कि महंगे प्रोडक्ट्स हमेशा अच्छी क्वालिटी के ही हो. ज्यादातर यह बार ब्रांड्स का पैसा होता है जो स्टेटस सिंबल बन चुके हैं. इसे सीधे शब्दों में समझें तो केवल दिखावा. ऐसे में वास्तविक गुणवत्ता को पहचानें और उसमें इनवेस्ट करें. सस्ती, डिस्पोजेबल चीजें खरीदने के बजाय, हाई क्वालिटी की चीजें खरीदें. इसमें आपको एक बार पैसा खर्च होगा, लेकिन आपको आइटम को बार-बार बदलना नहीं पड़ेगा. वहीं, चीजों का केवल एक या दो बार इस्तेमाल करना है तो खरीदने के बजाए किराए पर ले सकते हैं, जैसे कि आज कल शादी के कपड़े और जूलरी आदि किराए पर मिल जाते हैं. 


3. खर्चों की प्रायरिटी तय करें
जिन चीजों की आपको वाकई जरूरत नहीं है, उन पर ध्यान देने की बजाय उन चीजों पर फोकस करें जो आपके लिए पहले मायने रखती हैं. इसमें ट्रैवल करना, बाहर खाना खाना या किसी खास मौके के लिए शॉपिंग करना शामिल हो सकता है. अपने खर्चों की प्रायरिटी चय करें कि आपके पास कितना पैसा है और आपको किराए, खाने और बिल जैसी जरूरी चीजों पर कितना खर्च करना है.


4. फ्री एक्टिविटी का ज्यादा से ज्यादा उठाएं फायदा
अगर आप जॉब के लिए किसी बड़े शहर में घर से दूर रहते हैं तो यहां बहुत सी एक्टिविटी या कार्यक्रम होते हैं तो जिनके एंट्री टिकट सस्ती या फ्री होती हैं. इनमें पार्टिसिपेट करके आप पैसे बचाने के साथ भरपूर एंजॉय कर सकते हैं. इन अवसरों का लाभ उठाएं. 


5. क्रिएटिव तरीके अपनाएं
रिक्रिएशन और इंटरटेनमेंट में बहुत पैसा खर्च करने की बजाए गूगल-मैप, गूगल-अर्थ पर किसी जगह को देखने, उसके बारे में किताबें, ब्लॉग, आर्टिकल पढ़ने और उसके बारे ट्रेवल ब्लॉग वीडियो देखने का भी अपना मजा है. आप दोस्तों के साथ समय बिताकर, गेम नाइट होस्ट करके या दोस्तों के साथ कुकिंग कॉम्पिटिशन रखकर अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं.