नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीरों को लगातार कई तरह की सुविधा दी जा रही है, ताकि चार साल बाद जब वे अपनी सर्विस पूरी करके लौटे तो उन्हें रोजगार के लिए ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अग्निवीरों को सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय रेलवे स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित कर सकती है. इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जिन 75 प्रतिशत अग्निवीरों को चार साल बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा, उनके लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.हालांकि, अभी इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहर लगाने के बाद नीति तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.


IDBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 226 पदों पर निकाली वैकेंसी, 76,010 रुपए मिलेगी सैलरी


इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि खानपान स्टॉल और बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अतिरिक्त एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत भी अग्निवीरों को स्टॉल अवंटित किए जाएंगे. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव ने पिछले महीने ही एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना से संबंधित नीती लागू की थी. इस योजने के तहत प्रत्येक शहर के स्थानी लोकप्रीय उत्पाद को बेचने के लिए रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे.