Agniveer Recruitment 2022: यूपी में इस तारीख से शुरू होने जा रही अग्निवीर भर्ती Rally, ये रही इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स
Agniveer Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो इंडियन आर्मी जॉइन करना चाहते हैं, उनके पास शानदार मौका है. भारतीय सेना अग्निवीर योजना के तहत युवाओं की भर्ती के लिए यूपी में भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. यहां देखें रैली की तारीख समेत तमाम जानकारी...
Agniveer Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में अग्निवीर स्कीम के माध्यम से भारतीय युवाओं की भर्ती की जाएगी. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में भर्ती होने का शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment 2022) के लिए यूपी में कई जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.
इस भर्ती रैली के लिए 1,43,286 कैंडिडेट्स ने आवेदन किए हैं. कैंडिडेट्स इस रैली से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए इस लिंक www.joinindianarmy.nic.in/default.aspx पर विजिट करें. यहां हम आपको इस भर्ती रैली से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन तारीख
अग्निवीर स्कीम के तहत नियुक्तियों के लिए यूपी में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 16 नवंबर से 2022 से किया जा रहा है. अग्निवीर भर्ती रैली छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में आयोजित की जा रही है. यूपी में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए देवरिया, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सोनभद्र, भदोही, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर के युवाओं ने आवेदन किया है.
कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखें कि अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल हो रहे युवाओं को रैली में मोबाइल लेकर जाने की परमिशन नहीं है.
इतना ही नहीं इस भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी मोबाइल अपने पास नहीं रख सकेंगे.
कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर पहुंचना होगा.
कैंडिडेट्स का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट आदि का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
भ्रम में न आएं अभ्यर्थी: कर्नल ऋषि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया है कि अग्निवीर भर्ती रैली के बारे में दिशा-निर्देश भारतीय सेना की
ऑफिशियल वेबसाइट पर अवेलेबल है. ऋषि दुबे ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की भ्रामक बातों में न आएं.