Ajab Gajab: ये कंपनियां देती हैं खाना खाने की जॉब, आकर्षक सैलरी पर करती हैं लोगों की हायरिंग
Ajab Gajab: अपने बिजनेस के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. कुछ लोगों के लिए ग्राहकों की खुशी ही सबसे ज्यादा मायने रखती है. मार्केट में नाम खराब न हो और कस्टमर से किसी तरह की शिकायत सुनने को न मिले इसके लिए कंपनियां नए-नए तरीके अपनाती हैं.
अजब-गजब: आजकल हर कोई अच्छी सी अच्छी जॉब करना चाहता है. इसके लिए लोग कई तरह के कॉम्पिटिशन की तैयारियां भी करते हैं, लेकिन कोई आपसे कहे कि नौकरी पाने के लिए आपको कोई मेहनत भी न करना पड़े और अच्छी खासी जॉब भी मिल जाए, तो यह सुनकर आपको यकीन होगा? नहीं होगा. आज हम आपको 'अजब-गजब' में एक ऐसी जॉब के बारे में बता रहे हैं, जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. अगर आप फूडी हैं तो यह जॉब आपके काम की है, जहां आपका शौक तो पूरा होगा ही, साथ में कमाई भी होगी. खुशी तो बहुत हो रही होगी आपको यह जानकार.
जी हां, दुनिया में एक ऐसी भी जगह हैं जहां बर्गर खाने की नौकरी मिलती है. हैरान रह गए न पढ़कर? अगर आप भी खाने के शौकीन है तो इस तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि यह अजीबोगरीब नौकरी (Weird Jobs) करने के लिए आपको भारत के बाहर जाना पड़ेगा. आइए बताते हैं आपको कि ऐसी कौन सी जगह है, जहां बर्गर खाने की नौकरी मिलती है...
यहां करना पड़ता है चिकन प्रोडक्ट को टेस्ट
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की बर्ड्स आई नाम की एक कंपनी यह नौकरी देती है. इतना ही नहीं कंपनी की ओर से बाकायदा इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया जाता है. दरअसल, यह कंपनी चिकन डिपर्स नाम से एक प्रोडक्ट बनाती है. इस प्रोडक्ट को टेस्ट करने के लिए लोगों का हायरिंग की जाती है, ताकि अगर तैयार प्रोडक्ट में किसी तरह की कोई कमी या गड़बड़ है तो दूर किया जा सके.
इस जॉब के उस व्यक्ति का काम यही कमी बताने का होता है, जिसके लिए कंपनी अच्छी-खासी सैलरी भी देती है. इस जॉब को वहीं लोग कर सकते हैं, जिन्हें चिकन खाने से कोई परहेज नहीं होती.
बर्गर खाने के लिए मिलती है नौकरी
इसके अलावा ब्रिटेन की ही एक अन्य फूड कंपनी है, जो बर्गर खाने के लिए लोगों को हायर करती है. इस कंपनी का भी मकसद यही है कि बर्गर में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए. कस्टमर के पास जब बर्गर पहुंचे तो वह खुश हो जाए इसके लिए यह फूड कंपनी अलग से लोगों को नौकरी पर रखती है. ये कर्मचारियों बर्गर का टेस्ट करते हैं और किसी भी प्रकार की कमी होने पर उसे बताते हैं. ताकि कस्टमर तक पहुंचने से पहले उसे दूर कर लिया जाए.
सैलरी भी होती है आकर्षक
सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह जॉब करने वाले लोगों को आकर्षक सैलरी भी मिलती है, यानी कि आम के आम और गुठलियों के दाम. जानकारी के मुताबिक इस तरह की जॉब के लिए 78,000 अमेरिकी डॉलर तक कमाए जा सकते हैं.