Allahabad High Court Recruitment 2022: ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई पदों पर वैकेंसी की भरमार है. ऐसे में हाईकोर्ट में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए यह अच्छा मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक कैंडिडेट्स  13 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 


वैकेंसी डिटेल 
इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने जा रही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3,932 पदों पर भर्ती की जानी है. इन कुल पदों में से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 1,186 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और अंग्रेज़ी स्टेनोग्राफर के 305 पद शामिल हैं. वही, जूनियर असिस्टेंट के लिए 1021 रिक्त पदों पर भर्ती होना है. जबकि, ड्राइवर के 26 पदों और अन्य ग्रुप डी के 1,699 पदों पर भर्ती की जाएगी. 


लास्ट डेट 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन  करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 है. 


एप्लीकेशन फीस
इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा इस भर्ती के तहत ही कुछ पद ऐसे  भी हैं, जिनके लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित की गई है.हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
हाईकोर्ट में निकली ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा या सर्टिफ़िकेट हासिल करने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन करने के योग्य हैं.  कैंडिडेट्स की हिन्दी और  इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 25 और 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.