नई दिल्ली. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में बहुत जल्द 1047 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह जानकारी विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान ने दी. उनके मुताबिक कृषि सेवा वर्ग-2 मूल के सभी कोटियों में 129 नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति 1990 के बाद विभाग में हो पाई है. 1999 में करीब पांच प्लांट प्रोटेक्शन पदाधकारियों की नियुक्ति हुई थी. सभी कोटियों में एक साथ 32 साल बाद नियुक्ति हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी क्रम में 365 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इन्हें 129 नवनियुक्त पदाधिकारियों को सहायता करने के लिये नियुक्त किया जाएगा है. ठीक इसी प्रकार पशुपालन में 160 डॉक्टरों और सहकारिता में 322 प्रशाखा पदाधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी.


सचिवालय में नियुक्त होंगे 452 आशुलिपिक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है. इसमें 452 आशुलिपिक नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए 28 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा.


जानकारी के मुताबिक इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. इसके बाद दो अगस्त तक फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकेंगे. वहीं, तीन से पांच अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी नाम, जन्म तिथि, ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित कर सकेंगे.