BHU Scholarship Program 2022: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना का आखिरी मौका है. ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन नहीं कर पाए, वो फौरन कर दें. आपको बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इंटर्नशिप के इच्छुक स्टूडेंट्स के पास अब भी मौका है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 9 नवंबर 2022 कर दी गई है. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास रजिस्ट्रेशन के लिए 1 दिन ही है. ऐसे में स्टूडेंट्स फौरन इसके लिए अप्लाई कर दें. 


जानें कितनी मिलेगी राशि
बीएचयू द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप स्टाइपेंड प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को 20,000 रुपये प्रतिमाह की राशि एक साल तक दी जाएगी. 


ये कोर्स हैं शामिल
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के तहत लाइब्रेरी साइंसेस, फिजिकल एजुकेशन, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स और विजुअल आर्ट्स के कोर्सेस शामिल हैं . 


ऐसे कैसे होगा चयन
स्टूडेंट्स का चयन उसकी एकेडमिक परफॉर्मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा
जिन स्टूडेंट्स ने बीएचयू से ही संबंधित कोर्स में मास्टर्स किया है, केवल वो ही स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
इंटर्नशिप के लिए जरूरी शर्त है कि इन स्टूडेंट्स ने मास्टर डिग्री एकेडमिक ईयर 2021-22 के दौरान ली हो. 


जानें कितनी सीटें हैं अवेलेबल 
इस इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग कोर्सेस में अलग-अलग उपलब्ध सीटों की संख्या है. 
1.लाइब्रेरी साइंस-  कुल 20 सीटें, जिनमें से 15 एम. लिब और इंफॉर्मेशन साइंस के लिए और एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर्स) के लिए 5 सीटें हैं. 
फिजिकल एजुकेशन के लिए 20 सीटें हैं
2.एजुकेशन - 20 सीटें, जिनमें से 16 सीटें एमएड और एमएट स्पेशल एजुकेशन के लिए 4 सीटें अवेलेबल हैं.
3.परफॉर्मिंग आर्ट्स - 20 सीटें, जिनमें से 11 तबला के लिए, पांच वोकल के लिए, वॉयलिन के लिए 2 सीटें, भरतनाट्यम और कत्थक के लिए 1-1 सीट है. 
4.विजुअल आर्ट्स - 20 सीटें, जिनमें से 5-5 सीटें ​पेंटिंग और प्लास्टिक आर्ट के लिए, 4 सीटें अप्लाइड आर्ट के लिए और 3-3 सीटें टेक्सटाइल डिजाइन और पॉटरी सिरेमिक्स के लिए हैं