बिहार पुलिस में दरोगा के 2446 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से आवेदन शुरू
पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 2064 पोस्ट, सार्जेंट के 215 पोस्ट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल के 167 पोस्ट (जिसमें 42 पोस्ट एक्स सर्विसमेन के लिए आरक्षित है) के लिए भर्ती निकाली गई है.
नई दिल्ली: पुलिस में नौकरी करने का एक अलग अनुभव होता है. पुलिस का काम सुरक्षा और अनुशासन को बनाये रखना है. इसलिए, युवाओं को यह नौकरी बहुत पसंद है. पुलिस की वर्दी की यह ताकत होती है कि जो इसे पहन ले, हर कोई उसकी इज्जत करेगा और गलत काम करने से डरेगा. ऐसे में युवाओं के लिए पुलिस में जाने का यह शानदार मौका है. बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती होने जा रही है. आइये इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कितने पदों पर निकली है भर्तियां?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 2064 पोस्ट, सार्जेंट के 215 पोस्ट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल के 167 पोस्ट (जिसमें 42 पोस्ट एक्स सर्विसमेन के लिए आरक्षित है) के लिए भर्ती निकाली गई है.
आवेदन प्रक्रिया
तीनों पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की भी आखिरी तारीख 25 सितंबर तक है. फिलहाल परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये, BC/EBC कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये और SC/ST कैटेगरी के लिए भी एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
परीक्षार्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होना जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी मेल के लिए उम्र सीमा 20-37, OBC/EBC कैटेगरी में पुरुषों के लिए उम्र सीमा 20-40, जनरल और OBC/EBC कैटेगरी में महिलाओं के लिए उम्र सीमा 20-40 वर्ष है. SC/ST के लिए उम्र सीमा महिलाओं और पुरुषों के लिए 20-42 वर्ष है.
पे स्केल
पुलिस सब-इंस्पेक्टर की नौकरी लेवल 6 (Level 6) की होगी, जिसके लिए ग्रेड पे 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये है. सार्जेंट पोस्ट भी Level-6 की नौकरी है. इस पद के लिए ग्रेड पे 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये है.